भाजपा अगर छल- कपट से सरकार न गिराती तो हमने पट्टे की समस्या हल कर दी होती: कमलनाथ माधव नगर में कमलनाथ का हुआ भव्य स्वागत माधवनगर का समुचित विकास वादा -श्रेहा खंडेलवाल

भाजपा अगर छल- कपट से सरकार न गिराती तो हमने पट्टे की समस्या हल कर दी होती: कमलनाथ
माधव नगर में कमलनाथ का हुआ भव्य स्वागत

माधवनगर का समुचित विकास वादा -श्रेहा खंडेलवाल


कटनी ॥ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कटनी प्रवास के दौरान माधवनगर में भी रोड शो के माध्यम से यहाँ के नागरिकों से संपर्क साधा माधवनगर में कांग्रेस जनो द्वारा कमलनाथ का भव्य स्वागत किया इस दौरान कमलनाथ ने अपने उद्व्वोधन मे कहा हमने सिर्फ 15 महीनों की सरकार के दौरान माधवनगर वासियो की वर्षो पुरानी पट्टे की मांग पर कार्यवाही की कलेक्टर से रिपोर्ट मंगाई गई लेकिन हमारी सरकार को भाजपा ने छल कपट से गिरा दिया अन्यथा ये पट्टे की समस्या का अभी तक निदान हो गया होता।

माधवनगर का समुचित विकास वादा -श्रेहा खंडेलवाल
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रेहा रौनक खंडेलवाल ने कांग्रेस जनो और माधवनगर के चारो वार्ड उम्मीदवारों के साथ डोर टू डोर संघन जनसम्पर्क किया जन संपर्क के दौरान श्रेहा ने कहा कांग्रेस को मौका मिला तो हम व्यापारियों को दो नई दुकानों को पक्की करने ब दो मंजिला तक निर्माण की छूट दिलाने शहर के चारो तरफ रिक्त पड़ी शासकीय भूमि को चिन्हित कर उस पर आधुनिक खेल मैदान विकसित करने में प्राथमिकता से कार्य करेंगे। नगर विकास का संकल्प लिए कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रेहा रौनक खंडेलवाल ने उपनगरीय क्षेत्र के
संतकवर राम कांग्रेस वार्ड पार्षद प्रत्याशी नीतेश मनवानी के कार्यालय में एकत्रित होकर खैबर लाइन बंगाली मोहल्ला से मानसरोवर कालोनी,चावला चौक होते हुए राबर्ट् लाइन कैरिन लाइन से आचार्य कृपलानी वार्ड क्र 41 में PWD क्वॉर्टर्, ADM लाइन (बाबा नारायण शाह वार्ड ) झूलेलाल मंदिर तक जनसम्पर्क किया । कुछ देर का विश्राम लेकर पुनः जनसंपर्क खीयल चावला के निवास तक, बाबा जी के गुरुद्वारे होते श्याम पाहूजा के निवास होते हुए PM दाल मिल एवं हरिजन मोहल्ला वाली रोड से हेमू कलानी वार्ड में बजरंग बली मंदिर होते हुए समदरिया कॉलोनी MES से शांति नगर होते हुए राय कॉलोनी में तक जन सम्पर्क किया । जन संपर्क में महापौर प्रत्याशी श्रेहा रौनक खण्डेलवाल और कांग्रेस का मोर्चा संभाले पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, बड़वाड़ा विधायक बसंत सिंह के साथ वार्ड पार्षद उम्मीदवार नितेश मनवानी, रामचन्द मुलवानी, श्रीमती पलक आहूजा,ईश्वर वहरानी,बुंदिया बाई चौधरी, साथ चल रहे थे इस दौरान कांग्रेस जनो ने नागरिको की समस्याओं को सुना नागरिको ने बताया की संत कंवरराम वार्ड में एक पुरानी टँकी है जिसकी वर्षो से सफाई नही कराई गई है उसका गन्दा पानी यहाँ घरो में सफ्लाई किया जाता है जिसको पीना तो दूर की बात उस पानी से कपड़े तक नही धुले जा सकते इसके अलावा यहाँ की अन्य समस्याओं को भी चिंहित भी किया ।माधवनगर के निवासियों से महापौर प्रत्याशी श्रेहा खण्डेलवाल ने कहा अगर उन्हें जनता ने मौका दिया तो उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर का उप नगरीय केंद्र जो की नाम मात्र का है। इस उप कार्यालय को व्यवस्थित सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। इस दौरान महापौर प्रत्याशी श्रेहा ने साफ कहा भाजपा सिर्फ झूठ का पुलिंदा हैं विकास कैसे कराया जाता है ये भाजपा नही जानती भाजपा ने सिर्फ अपना विकास किया है जनता की सड़क, नाली, पानी की समस्या से उन्हें कोई लेना देना नही है। जनसम्पर्क के दौरान विशेष रुप से महिला शक्ति महिला कांग्रेस अधिक रजनी वर्मा ,सोनिया चक्रवर्ती,रिया चक्रवर्ती शोभा दुआ ,संगीता जैन, शेवता कटारे,मंजू वहरानी कोमल रामर्थयानी, बरिष्ट कांग्रेस नेता सतानंद झमनानी,राकेश जैन कक्का,श्याम पाहूजा,झम्मट मल ठारवानी,सुरेश लालवानी,विजय चंदवानी, कौशल महाराज,देवीदीन गुप्ता, श्री चंद टाल बाले घीयल चावला,अजय जैसवानी,नवीन रोहरा,गोलू इतदनानी,विजय वाधवानी नंदलाल चेलानी, संजय ख़ूबचड़ननी ,विजय लालवानी, मयंक गोर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed