कोयलांचल में फिर कोरोना के नए पांच मामले @ मौके पर स्वास्थ्य व प्रशासन की टीम

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है,लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अभी से कुछ देर पहले जिले के कोयलांचल क्षेत्र बुढ़ार- धनपुरी -अमलाई क्षेत्र में 5 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं,जिसमें से तीन मामले बुढ़ार थाना क्षेत्र के बताए गए हैं, वहीं तीन मामले जैतपुर चौराहे के समीप के जिसमे बुढ़ार नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक का एक तथा वार्ड नम्बर 2 के दो मामले है, व एक मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र के ही सरईकापा का बताया गया है तथा एक मामला अमलाई थाना क्षेत्र के ठीक पीछे स्टोर कॉलोनी का बताया गया है, जो अमलाई थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी का है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, मरीजों को वहां से लाने की तैयारी की जा रही है,साथ ही कंटेंटमेंट जोन बनाने की तैयारियों में भी प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।