बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दी गई जानकारी

आशीष कचेर शहडोल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सोहागपुर में 17 मार्च को बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं
सुरक्षा के लिए डॉ. निधि शुक्ला विज्ञान समन्वयक ने एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि में
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती कविता कैथवास शहडोल एवं श्रीमती संजीता भगत एडीपीओ महिला
बाल विकास कार्यालय एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्याणी बाजपेई समाज सेविका कल्याणी वेलफेयर सोसाइटी
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शकुंतला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में
बालिकाओं को डॉ. निधि शुक्ला के द्वारा मासिक धर्म को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं अपने स्वास्थ्य के
प्रति जागरूकता करने के लिए समझाया गया, साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को उनके अधिकारों
को जानने के लिए सजग किया गया।
वन स्टॉप अधिकारी श्रीमती संजीदा भगत के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को हिंसा से पीडि़त होने पर क्या-क्या
करना चाहिए, इस बात की जानकारी प्रदान की गई, साथ में जिला सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के द्वारा
लैंगिक अपराधों से बचने के लिए बच्चियों को किस प्रकार जागरूक रहना चाहिए, साथ में शासन के द्वारा उनकी
सहायता के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की गई हैं, उसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ में बालिकाओं
को किस प्रकार जागरूक रहकर इन अपराधों से बचना चाहिए इसके बारे में बताया गया।
श्रीमती कल्याणी वाचपेई के द्वारा समाज में फैले कुरीतियों एवं बच्चियों के शोषण को लेकर समझाया गया, साथ में
उन्हें जागरूक किया गया कि किस प्रकार इन अपराधों से बच सकती हैं, उन्हें आगे आकर अपने बचाव में अपने
अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला श्रीवास्तव प्राचार्य ने बच्चियों को
मार्गदर्शन दिया और समझाया की उनके सुनहरे सपने कैसे पूरे कर सकती हैं, 11 वर्ष से 18 वर्ष की आयु की बच्चियों
को किस प्रकार सजग और जागरूक होकर अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए आगे आकर संकुचित मानसिकताओं
को नजरअंदाज करते हुए अपने कैरियर की शुरुआत करनी चाहिए। डॉ. निधि शुक्ला के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम को
संचालित किया गया एवं बच्चियों को आकर अपने मन की बात कहने की झिझक को दूर करने के लिए क्या करना
चाहिए समझाया गया। कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू के छात्रों उमा मिश्रा, किरण द्विवेदी ने कविता शर्मा, निखिल
त्रिपाठी ने भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और बच्चियों को बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।