जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनकर डिप्टी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश,आए विभिन्न विभागों के 114 आवेदन
जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनकर डिप्टी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश,आए विभिन्न विभागों के 114 आवेदन
कटनी॥ कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा दूरदारज से आए लोगों की समस्याएं सुन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट मे आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या को लेकर पहुंचे हीरापुर कौडिया निवासी दिव्यांग राहुल कुमार चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि उनका राशन कार्ड एवं पात्रता पर्ची एवं पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान करनें किये जानें हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई कर जनपद पंचायत सीईओ की ओर आवदेन उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। ग्राम पोस्ट तेवरी निवासी विकास श्रीवास्तव द्वारा मानसिक विकलांग बहन को आर्थिक मदद व राशन पर्ची संबंधी आवदेन पर सुनवाई करते हुए जनपद पचायत बहोरीबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर आवेदन उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। ग्राम बचौया निवासी संतकुमार पिता आनंद कुमार द्वारा आर्थिक मदद हेतु प्रस्तुत आवेदन पर कार्यवाही करनें हेतु सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया गया। ग्राम निगझर ग्राम पंचायत कूडो तहसील बहोरीबंद निवासी शिवकुमार यादव द्वारा शासन से प्रदान की जानें वाली विवाह सहायता राशि संबंधी शिकायत पर कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत के सी.ई.ओ को निर्देशित किया गया। सकुन बाई द्वारा पारिवारिक पेंशन के दावे के संबंध में जांच करानें संबंधी आवेदन को शिकायत शाखा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। ग्राम जिवारा निवासी गुलाबचंद दुबे द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर लोक सेवा केन्द्र विजयराघवगढ़ से जानकारी न दिये जाने के संबंध में बताये जाने पर प्रकरण को लोक सेवा प्रबंधक कार्यालय की ओर नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में घर में कचरा फेकने, सागौन के वृक्षों को काटनें की अनुमति प्रदान करने, गेंहूं की राशि की भुगतान कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपात्र किये जानें विषयक, राजस्व अभिलेखों में कब्जा दर्ज कर पट्टा प्रदान करने, बैंक से लोन न मिलने हेतु, सहारा इंडिया मे जमा पैसे वापस दिलवाने विषयक, राजस्व अभिलेख में सुधार सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निेर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित नागरिक आपूर्ति निगम, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।