कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के पंजीयन में कटनी की ऊंची छलांग, प्रदेश में दूसरे स्थान पर,कलेक्टर श्री प्रसाद की मॉनिटरिंग हुई फलीभूत, जिले ने हासिल किया 89 फीसदी लक्ष्य कलेक्टर ने प्राचार्यो और शिक्षकों को इस उपलब्धि पर दी बधाई और शाबाशी
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के पंजीयन में कटनी की ऊंची छलांग, प्रदेश में दूसरे स्थान पर,कलेक्टर श्री प्रसाद की मॉनिटरिंग हुई फलीभूत, जिले ने हासिल किया 89 फीसदी लक्ष्य कलेक्टर ने प्राचार्यो और शिक्षकों को इस उपलब्धि पर दी बधाई और शाबाशी
कटनी। शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास और समीक्षा के अब सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। जिले में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के शाला में पंजीयन की रफ्तार में कटनी ने जबरदस्त छलांग लगाकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस उपलब्धि पर प्राचार्यो और शिक्षकों को बधाई और शाबाशी देते हुए इसी तरह शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार हेतु प्रयास करने की बात कही है। कटनी जिला कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के पंजीयन के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर एवं जबलपुर संभाग में पहले स्थान पर है। प्रदेश में नीमच जिला प्रथम स्थान पर है।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के पंजीयन के मामले में कटनी जिला दो सप्ताह पूर्व प्रदेश में 24 वें स्थान पर काबिज था। विद्यार्थियों के पंजीयन को लेकर धीमी रफ्तार पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गहन चिंता और नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार के लिए स्वयं मॉनिटरिंग शुरू की। कलेक्टर ने नामांकन कार्य में उदासीनता बरतने वाले दस प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया । साथ ही
सतत् समीक्षा का सुफल रहा कि कटनी जिले ने ऊंची छलांग लगाकर 24 वें पायदान से सीधे दूसरे स्थान पर जा पहुंचा।
गौरतलब है कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश भर में कक्षा 9 से 12 तक अधिक से अधिक विद्यार्थियों के शाला पंजीयन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कटनी जिले में 252016 विद्यार्थियों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद की सतत समीक्षा के चलते जिले ने आज 14 जुलाई तक 88.3 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। सतत मॉनिटरिंग के कारण अब तक 222480 विद्यार्थियों का पंजीयन कक्षा 9 से 12 तक जिले के विभिन्न हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालय में किया जा चुका है।