महिला को हिमांशु ने किया रक्तदान

अनिल तिवारी

उमरिया। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसी उद्देश्य के साथ आज 15 मार्च को दीनदयाल उपाध्याय जिला
चिकित्सालय में पीडि़त गर्भवती महिला संगीता बर्मन पति राजा बर्मन निवासी फज़़ीलगंज को ए पॉजिटिव ब्लड की
अति आवश्यकता थी। युवा टीम के लीडर हिमांशु तिवारी को जैसे ही सूचना मिली वो पाली से उमरिया तयकर
दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में पहुंचकर पीडि़त गर्भवती महिला को रक्तदान कर महादान का संदेश
दिया।
श्री तिवारी ने कहा कि यह मेरा 15वां रक्तदान रहा और मुझे रक्तदान करके बड़ा अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि
समय-समय पर हमारी युवा टीम के सदस्य गण और मैं खुद रक्तदान शिविर में एवं जरूरतमंद लोगों को रक्तदान
करता हूँ। हम निरंतर पीडि़त मानवता की सेवा करते हुए उन्हें रक्त की कमी से जूझने वाले हर एक पीडि़त को ब्लड
उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रत्येक 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए।
इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचती भी है। साथ ही रक्तदाता को शारीरिक दृष्टिकोण से भी काफी फायदा होता है।
कहा कि आगे वे युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक भी करेंगे। उन्होंने युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि हम
सभी युवाओं को निरंतर पीडि़त एवं जरूरतमंद लोगों के लिए तत्पर रहना चाहिए और समय-समय रक्तदान करना
चाहिए। रक्तदान करने के पश्चात ब्लड बैंक के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed