15 मार्च को होगा श्री राजपूत करणी सेना का होली मिलन समारोह

शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना शहडोल जिला इकाई द्वारा 12 मार्च 2023 रविवार को आयोजित होने वाला होली मिलन समारोह अपरिहाय कारणवश बुधवार 15 मार्च 2023 को निर्धारित स्थल में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए राज बहादुर सिंह “रज्जे” जिलाध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना शहडोल जिला इकाई ने बताया की होटल जैन झरोखा में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि रविवार 12 मार्च 2023 को नवलपुर स्थित सरफा डैम में श्री राजपूत करणी सेना का होली मिलन समारोह आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया था जिसे निर्धारित स्थान पर बुधवार 15 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.