पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नि की हत्या

शहडोल। जिले के अंतिम छोर देवलोन्द थाना क्षेत्र में एक वारदात सामने आई है। यहां पति ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी, पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर सिर धड़ से अलग कर जंगल में फेंक कर फरार हो गया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची देवलौन्द पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए हत्यारे पति की तलाश में जुट गई है।
देवलोन्द थाना क्षेत्र के करौंदिया निवासी राम किशोर पटेल मजदूरी करने बाहर गया था। एक साल बाद दीपावली में वह घर वापस आया था। राम किशोर अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था, जिसके चलते वह पत्नी से नफरत करने लगा था। 12 नवम्बर को उसने पत्नी सरस्वती पटेल को लकड़ी लेने के लिए जंगल ले गया, जहां उसने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और पहचान ना हो सके, इसलिए सिर को धड़ से अलग कर जंगल में कुछ दूर पर फेंककर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ 302, 201 के तहत मामला कायम कर उसकी तलाश में जुट गई है। इस मामले में देवलौन्द थाना प्राभारी कली राम परते का कहना है कि पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले के जांच चल रही है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed