पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा

शहडोल। मो. वसीम पिता मो. नासिर उम्र 28 वर्ष निवासी बरवाडीह थाना पथलगड्डा जिला चतरा झारखंड हाल गोहपारू 07 जून को थाना में सूचना दी कि सुबह करीब 9 बजे मै अपने सैलून (मेन्स पार्लर) की दुकान गोहपारु चला गया था । कमरे मे मेरी पत्नी जबीना परवीन उम्र 24 वर्ष एवं मेरे दो लड़के मो. सईद व अईयान थे। समय करीब 2.10 बजे दोपहर मै खाना खाने के लिये सैलून से कमरा गया तो, कमरे का दरवाजा बाहर से कुंडी लगी बंद था, कुंडी खोलकर कमरे के अंदर देखा तो पत्नी व बच्चे नही थे, तब मै ईधर-उधर पत्नी को ढूढ़ने लगा और छत पर जाकर देखा तो मेरी पत्नी जबीना परवीन छत मे ही गिरी पड़ी थी एवं छोटा लड़का अईयान उम्र 10 माह का अपने मम्मी के गोद मे दबा रो रहा था, तब मैं बच्चे को उठाया और पानी लेकर अपनी पत्नी के चेहरे पर छिंटा मारा तबतक उसकी सांस चल रही थी, फिर मै एम्बूलेंस को फोन कर बुलाया और अपनी पत्नी को गोहपारु अस्पताल ले गया जहां पर डाक्टर व नर्स द्वारा चेक कर मृत घोषित कर दिये है । मेरी पत्नी को सांस लेने मे तकलीफ रहती थी उसके सीने मे दर्द बना रहता था, सूचना पर धारा 174 जा0फौ0 कायम किया जाकर जांच मे लिया गया। जांच के दौरान मृतिका के परिजन एवं साक्षीगण के कथन लिये गये, घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किये गये । मृतिका के शव का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा सिर मे आयी चोंट के कारण मृतिका की मृत्यु होना बताया गया ।
संपूर्ण जांच कार्यवाही से आरोपी मो0 वसीम पिता मो0 नासिर उम्र 28 वर्ष निवासी बरवाडीह थाना पथलगड्डा जिला चतरा झारखंड हाल गोहपारू के द्वारा प्रेमिका के प्रेम के चक्कर मे पड़कर अपनी पत्नी जबीना को डंडे से मारपीट कर हत्या कर देना पाये जाने से आरोपी मो0 वसीम के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि पंजीबद्ध किया गया । मामले मे तकनीकी अनुसंधान किया जाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये । आरोपी मो0 वसीम को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे उक्त कार्यवाही मे उनि सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू, सउनि बिपिन बागरी , प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह, राजवेन्द्र सिंह, आरक्षक नवी खान, सुदीप पटेल , विकास दुबे की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed