स्टे मैने कराया निरस्त

 

मदन त्रिपाठी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मैनें स्वयं माननीय न्यायालय से अपना स्टे को निरस्त कराया है, क्योकि स्टे रहते मेरा व्हीआरएस स्वीकृत नही हो रहा था। मुझे कोतमा विधान सभा से चुनाव लडना है, जिसकी तैयारी मैं विगत कई वर्षो से अपने ग्रह ग्राम सेमरा विधानसभा कोतमा से करते आ रहा हॅू। अब चुनाव नजदीक है तथा मुझे पार्टी ज्वाईन करना है। शासकीय सेवा से व्हीआरएस लेना आवश्यक है। व्हीआरएस के पूर्व मुझे पूर्व से प्राप्त स्टे को निरस्त कराना आवश्यक था। तभी मेरे व्हीआरएस की नस्ती फाईल आगे बढ़ती। इन कारणों से मैनें निरस्त कराया है। लोगों द्वारा विधान सभा से चुनाव लडने पर पानी फिरा जैसा शब्द प्रयोग कर मुझे आहत किया गया है। बल्कि इस स्टे के निरस्त होने से मेरे व्हीआरएस के अडचन दूर हुये है तथा विधान सभा का चुनाव लडऩा अब और आसान हुआ है। सभी शुभ चिन्तक इस तरह के अपने कार्य में लगे रहे। मुझे समाज की सेवा करनी है। वैसे भी मै सेवा निवृत्त हो रहा था। थोडा पहले मैने व्हीआरएस लेकर चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। समाज सेवा के क्षेत्र में मैं इस तरह के चीजों से डिगने वाला नही हॅू, बल्कि इससे मुझे और नई उर्जा मिलती है। प्रारंभ में जब मैंने कीडा भारती के तहत कीडा केन्द्रों का गठन कर पिता जी की स्मृति में युवाओं को खेल सामग्री उपलब्ध कराया तथा पूरे क्षेत्र में 103 कीडा केन्द्र तथा 28 टूनामेन्ट का आयोजन कराया तो, कुछ लोगों को तकलीफ होने लगा। साथ 113 रिटायर्ड शिक्षक तथा 316 कोविड के योद्वाओं का सम्मान कराया तो, लोग मेरा मजाक उड़ाते थे । साथ ही मैने सुन्दर काण्ड, धार्मिक अनुष्ठानों का करीब 30 स्थानों पर आयोजन कराया लोग उसकी भी आलोचना करते थे। मैं इन सब की चिन्ता नही करता, मै माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री के खेलो इण्डिया तथा सब पढे सब बढ़ समाज में समरसता के लिए निरन्तर काम करता रहूँगा । लोग जो भी सोचे मेरे मन को इन कार्यों से संतुष्टी मिलती है । मेरे साथ कोतमा क्षेत्र से कई हजार लोग जुडकऱ इस कार्य में मदद कर रहे है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed