स्थल का चयन अभी नहीं सिर्फ भूमि पूजन करूंगा : बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर । मध्य प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री बिसाहूलाल सिंह 14 अगस्त 2023 को नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई में कार्यालय के भूमि पूजन में सम्मिलित होने आ रहे हैं इससे पहले नगर परिषद के 9 वार्ड पार्षदों ने मंत्री से मुलाकात करके उन्हें कार्यालय के स्थल चयन को लेकर पुन विचार करने की मांग रखी उन्होंने बताया कि जिस स्थल पर कार्यालय बनाया जा रहा है वह नगर परिषद का अंतिम छोर है इस कारण स्थल चयन पर पुनः विचार किया जाए मध्य प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री बिसाहूलाल सिंह न ने भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य के 9 पार्षदों का बहुमत देखते हुए इस संदर्भ में कलेक्टर अनूपपुर को फोन पर ही निर्देश दिए कि फिलहाल कार्यक्रम सिर्फ भूमि पूजन तक सीमित रहेगा अभी यह तय नहीं किया गया है कि कार्यालय वार्ड नंबर तीन में बनेगा या फिर किसी और वार्ड में उन्होंने यह भी कहा कि जन भावनाओं का आदर करते हुए जन सुविधाओं के लिए स्थल का चयन भौगोलिक स्थिति से जहां सभी को सुलभ हो कलेक्टर के निर्देशन में बनी टीम उसका चयन करेगी स्थानीय लोगों के मत लिए जाएंगे उसके बाद ही उचित स्थल पर भवन का निर्माण शुरू होगा कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने यह भी कहा किहम भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों का सम्मान करते हैं साथी नव पार्षद जो इस मुद्दे को लेकर आए हैं साथ ही जनता की भावनाओं का सम्मान रखा जाएगा आयोजित भूमि पूजन का कार्यक्रम केवल भूमि पूजन तक ही सीमित रहेगा भवन निर्माण को लेकर स्थान का चयन कलेक्टर के दिशा निर्देश पर निरीक्षण उपरांत सुनिश्चित किया जाएगा इसमें किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी भी इस अवसर पर मौजूद थे उन्होंने कहा कि भूमि पूजन से यह आशय नहीं की भवन वार्ड नंबर 3 में ही बनाया जाए उन्होंने कहा कि सर्व सुविधा युक्त स्थान पर भवन बनाया जाएगा और यह भारतीय जनता पार्टी के परिवार का मामला है और जनमत का सम्मान भी है इसी क्रम में भाजपा के नेता ज्ञानेंद्र सिंह ने भी कहा कि यह भ्रम बिल्कुल न फैलाया जाए कि वार्ड नंबर 3 में ही कार्यालय बनेगा श्री सिंह कैबिनेट मंत्री के मार्गदर्शन में भाजपा का परिवार जन सुविधाओं का आदर करते हुए भविष्य में कलेक्टर के द्वारा चिन्हित स्थान पर नगर परिषद के नए कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed