जेसीबी मशीन से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
शहडोल।अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीवास्तव होटल के पीछे मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा दिन रात जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है।लगातार मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दिनदहाड़े जेबीसी मशीन से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर400- 500 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बेची जा रही है। जिससे राजस्व विभाग को हजारों रुपये की क्षति हो रही है। माफिया दिन रात मिट्टी का खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी अनुमति नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर होता देखा जा सकता है। बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है।