जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से नदी नालों के पुल और रपटा के ऊपर पानी का तेज बहाव होने पर पुल व रपटा पार न करने जिला प्रशासन की जनहित अपील

जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से नदी नालों के पुल और रपटा के ऊपर पानी का तेज बहाव होने पर पुल व रपटा पार न करने जिला प्रशासन की जनहित अपील
कटनी। समूचे जिले सहित बहोरीबंद क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से सुहार नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। जिस वजह से सुहार नदी के ग्राम गाड़ा के गाड़ा घाट रपटा के ऊपर से करीब 2 फुट पानी बह रहा है। ऐहतियातन गाड़ा और पड़रिया में होमगार्ड के जवान तैनात कर दिये गये हैं। जिला प्रशासन ने जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर जन सामान्य से आग्रह किया गया है कि वे रपटा के ऊपर से पानी का तेज बहाव होने की वजह से रपटे को पार न करें और ना ही इसके ऊपर से वाहन चलाएं,। अन्यथा पानी के तेज बहाव में वाहन और वाहन सवार बह सकतें हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचें। नदी -नालों में उफान और बढे जलस्तर पर सुरक्षित दूरी पर रहे। नदी -नालों के पुल के ऊपर से पानी का बहाव होने पर ना ही खुद नदी -नाला पार करें और ना ही किसी और को पार करने दे। नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों को समझाइश दें। जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में भी लगातार बारिश से मौसमी नदी -नालों के जल स्तर में इजाफा हुआ है। सभी जिलेवासियों से बढे जल स्तर वाले जल संरचनाओं से पर्याप्त दूरी बनाकर रखने की सलाह दी गई है।