ग्रामीणों के सुगम आवागमन के मद्देनजर कलेक्टर ने मनरेगा मद से स्वीकृत किए सड़क निर्माण कार्य,ग्राम पंचायत बरखेड़ा और खिरहनी में सड़क तथा पौंसरा में तालाब जीर्णोद्धार के आदेश जारी

ग्रामीणों के सुगम आवागमन के मद्देनजर कलेक्टर ने मनरेगा मद से स्वीकृत किए सड़क निर्माण कार्य,ग्राम पंचायत बरखेड़ा और खिरहनी में सड़क तथा पौंसरा में तालाब जीर्णोद्धार के आदेश जारी
कटनी। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जिले में लगातार सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्सम्बंध में मांग सामने पर जिला पंचायत सहित संबंधित विभागों के माध्यम से मार्ग निर्माण की कार्यवाही कराई जा रही है।
मेन रोड से हाई स्कूल तक बनेगी सड़क
रीठी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बडखेरा में मुख्य मार्ग से हाई स्कूल तक सड़क निर्माण की मांग सामने आने पर कलेक्टर एवम् जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा द्वारा मांग स्वीकार की गई। कलेक्टर के आदेश पर ग्राम बडखेरा में मेन रोड से हाई स्कूल तक ग्रेवल रोड निर्माण की अनुमति परियोजना अधिकारी मनेरगा जिला पंचायत द्वारा जारी की गई है।
ग्राम खिरहनी के आंतरिक मार्ग के निर्माण की अनुमति जारी
ग्राम पंचायत खिरहनी की पुरानी बस्ती में आंतरिक मार्ग न होने संबंधी शिकायत और मांग सामने आने पर कलेक्टर एवम् जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा अवि प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया। ग्रामीणों की सुविधा के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मार्ग निर्माण संबंधी आदेश दिए जाने पर परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत खिरहनी की पुरानी बस्ती में अनुज सिंह के घर से प्रधानमंत्री सड़क तक जीएसबी मार्ग निर्माण की अनुमति के आदेश जारी किए गए हैं।
तालाब जीर्णोद्धार कार्य का आदेश जारी
कटनी जनपद की ग्राम पंचायत पौंसरा में स्थित बांध की मेढ़ क्षतिग्रस्त होने संबंधी जानकारी मंडल अध्यक्ष श्री संदीप दुबे द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद को दी गई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवम् जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा अवि प्रसाद द्वारा उक्त तालाब के जीर्णोद्धार के संबंध में कार्यवाही करने जिला पंचायत को आदेशित किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के आदेश पर परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत द्वारा ग्राम पौंसरा के तालाब के जीर्णोद्धार की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
नंहवारा कला करौंदिया मार्ग संबंधी शिकायत की कराई जांच
लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए गए नंहवारा कला करौंदिया मार्ग निर्माण में अनियमितता संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कराई गई। जांच में यह तथ्य सामने आए कि मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा नंहवारा कला करौंदिया मार्ग में मजबूतीकरण कार्य 600 मीटर की लंबाई में स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत प्राक्कलन में सीआरएम, डबल्यूएमएम, बीएम तथा ओजेपीसी सील कोट का प्रावधान है। जिस वक्त कार्य प्रारंभ कार्य कराया गया था उस वक्त मौसम की अनुकूलता के मद्देनजर सभी स्पेसिफिकेशन का पालन कर कार्य कराया गया। उक्त सड़क 5 वर्ष की परफॉर्मेंस गारंटी में है। भविष्य में यदि किसी कारण से मार्ग खराब होता है तो नए सिरे से इसका निर्माण उक्त ठेकेदार बजरंग ट्रेडर्स द्वारा कराया जायेगा।