घुनघुटी पुलिस चौकी में आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

(विपिन शिवहरे)
उमरिया।जिले के बिरसिंहपुर पाली के घुनघुटी पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, बैठक मैं घुनघुटी पुलिस चौकी के प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी, समाजसेवी अशोक नायक, अभय शिवहरे, अजय वर्मा, साकिर खान, राजेश पाठक, पारस कोल, पूनम बैगा उपस्थित में की गई, इस बैठक में विभिन्न मुद्दों में चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रुप से शांतिपूर्वक तरीके से होली जलाने के लिए एक निश्चित समय रात्रि 10 तक का समय रखा गया है, बिजली ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन ना करें नशे की हालत में वाहन ना चलाएं डीजे में रात 10 बजे के बाद प्रतिबंधित किया गया है, तालाब में ना नहाए और रंग गुलाल के साथ शांतिपूर्ण तरीके से होली खेलने की अपील की गई है और रंग गुलाल का त्यौहार है शांतिपूर्वक तरीके से मेल मिलाप करते हुए होली का त्यौहार मनाए। इस बैठक में घुनघुटी पुलिस चौकी के प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी , व्यापारी गण, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संघ, पत्रकार बंधुओं इत्यादि शामिल रहे।