नौनिहालों का भविष्य संवारनें 13 बालिका छात्रावासों में पुस्तकालय का शुभारंभ,कलेक्टर श्री प्रसाद के नवाचार को जनप्रतिनिधियों ने सराहा

नौनिहालों का भविष्य संवारनें 13 बालिका छात्रावासों में पुस्तकालय का शुभारंभ,कलेक्टर श्री प्रसाद के नवाचार को जनप्रतिनिधियों ने सराहा
कटनी॥ जिले में शुरू विकास पर्व के दौरान गुरूवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के 13 छात्रावासों में उत्सवी माहौल में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। इसमें 7 राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के और 6 जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास शामिल है। पुस्तकालय के शुभारंभ के अवसर पर जनप्रतिनिधियों नें पौधारोपण भी किया। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने जहां कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विजयराघवगढ़ में पुस्तकालय का शुभारंभ किया वहीं मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर अवि प्रसाद एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की मौजूदगी में बालिका छात्रावास शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कटनी एवं जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में पुस्तकालय का उद्घाटन किया। बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांण्डेय और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पुस्तकालय का शुभारंभ किया। बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह बसंत सिंह नें जनपद अध्यक्ष ढीमरखेड़ा सुनीता संतोष दुबे की उपस्थिति में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ढीमरखेड़ा में पुस्तकालय का शुभारंभ किया और नौनिहालों के भविष्य को संवारने के इस नेक कार्य को और अधिक विस्तार देने के लिए विधायक निधि से दस हजार रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। जनपद अध्यक्ष बडव़ारा सुनील सिंह बघेल ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बड़वारा तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष रीठी अर्पित अवस्थी ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास रीठी में पुस्तकालय का उद्घाटन किया।
इसके अलावा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास एन.के.जे में महापौर प्रीति सूरी, शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास विलायतकला में जनपद अध्यक्ष सुधा जायसवाल, शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास घुंघरा मे जनपद अध्यक्ष रीठी, शासकीय कन्या छात्रावास ढ़ीमरखेड़ा में श्रीकांत पटेल एवं शासकीय आदिवासी नवीन कन्या छात्रावास खिरहनी मे नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने पुस्कालय का शुभारंभ किया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा – अच्छे संस्कार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होंगी पुस्तकें
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कटनी में पुस्तकालय के उद्घाटन के अवसर पर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा चलाए गए अभियान नो बुके जस्ट ए बुक और छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापित करने के लिए किए गए नवाचार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस नवाचार के ही माध्यम से आज जिले के सभी बालिका छात्रावासों में पुस्तकालय प्रारंभ किया गया है। जिसमें अब कक्षा 9 से 12 तक की छात्रावासी बालिकाएं कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं की तरह ज्ञानवर्धक और उपयोगी पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगी।
छात्रावासों में पुस्तकालय के उद्घाटन के अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, संजय सत्येंद्र पाठक, प्रणय प्रभात पांडे, विजय राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों ने इस नवाचार को बालिका शिक्षा और बालिका विकास में एक अहम कड़ी निरूपित किया। उन्होंने कहा कि जिले के 27 छात्रावासों में शुरू हुए ये पुस्तकालय बालिकाओं के बौद्धिक, साहित्यिक और संस्कारिक विकास में सहायक साबित होंगे। साथ ही बालिकाएं इन किताबों के माध्यम से अपने भविष्य निर्माण को लेकर निर्णायक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगी। आमंत्रित अतिथियों ने कहा कि पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षाओं में भी लाभदायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय प्रारंभ होने से छात्राओं में खुशी की लहर दिख रही है। छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की जो भी पुस्तकालय संबंधी मांग होगी उसे पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। जिले के सभी छात्रावासों में पुस्तकालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे अन्य जनप्रतिधियों ने भी कलेक्टर श्री प्रसाद के इस नवाचार की भूरि भूरि प्रशंसा की।
पुस्तकें होती हैं सच्ची मित्र और मार्गदर्शक – कलेक्टर
जिले के सभी छात्रावासों में पुस्तकालय उद्घाटित होने के सुअवसर पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि पुस्तकें इंसान की सच्ची मित्र और मार्गदर्शक होती हैं। छात्रावासों में बालिकाएं खाली समय में इन पुस्तकों का अध्ययन कर न सिर्फ ज्ञान अर्जित कर सकती हैं, बल्कि ये पुस्तकें उनके बौद्धिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, व्यक्तित्व विकास के लिए उपयोगी साबित होंगी और उन्हें अपना भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगी।
कल्डेरीज रिफेक्ट्रीज ने दिया 1लाख 44 हजार, कलेक्टर ने प्रदान की उपहार में मिली पुस्तकें
बालिका छात्रावास शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगरएवं जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में पुस्तकालय का उद्घाटन के दौरान कल्डेरीज रिफेक्ट्रीज रिफेक्ट्रीज के जी.एम प्रियव्रत विश्वास नें दोनों छात्रावासों हेतु 72-72 हजार रूपये देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि नो बुके जस्ट ए बुक की अपील दौरान आगंतुकों और कार्यक्रम आयोजकों से उपहार स्वरूप बड़ी संख्या में मिली पुस्तकों को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले की इन 27 लाइब्रेरी को भेंट किया गया है।
अतिथियों ने किया निरीक्षण, रोपा पौधा
उद्घाटन उपरांत अतिथियों ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया। बालिका छात्रावास उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर की छात्राओं द्वारा खेल सामग्री और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कटनी की छात्राओं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शिका की मांग की गई। जिसे जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन किया गया। छात्रावास में विधायक संदीप जायसवाल व कलेक्टर अवि प्रसाद ने आम का पौधा रोपा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, एडीपीसी अभय जैन, सहायक संचालक राजेश अग्रहरी, आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी श्रीमती पूजा द्विवेदी सहित छात्रावास और स्कूल प्रबंधन की मौजूदगी भी रही।