निरीक्षक रतनांबर शुक्ला के सुपुत्र शाश्वत का आईआईटी में हुआ चयन
चंद्रेश मिश्रा,शहडोल। थाना बुढार में पदस्थ निरीक्षक रतनांबर शुक्ला के सुपुत्र शाश्वत शुक्ला का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी के लिए हुआ है शाश्वत शुक्ला ने प्रथम प्रयास में ही यह बड़ी सफलता हासिल की है बचपन से ही मेधावी छात्र के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाले शाश्वत शुक्ला ने कक्षा 10 की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक एवं कक्षा 12 की परीक्षा में गणित संकाय से 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे आईआईटी कॉलेज के लिए चौथे राउंड की काउंसलिंग के बाद शाश्वत को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू में सिविल ब्रांच आवंटित की गई है जबकि अभी पांचवें एवं छठवें राउंड की काउंसलिंग होना बाकी है ज्ञात हो कि देशभर के करोड़ों छात्र आईआईटी जैसे संस्थान में दाखिला लेने का सपना देखते हैं लेकिन यह सपना उन्हीं का पूरा होता है जिनके इरादों में दम होता है शाश्वत ने अपनी मेहनत एवं लगन से यह सपना पूरा किया और माता- पिता के साथ- साथ विद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया शाश्वत शुक्ला की सफलता पर शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी अभिनव मिश्रा, थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल, थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश नारायण शर्मा, थाना प्रभारी ब्योहारी मोहम्मद समीर, थाना प्रभारी कोतवाली योगेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल कुमार पटेल, थाना प्रभारी जैतपुर भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी गोहपरु सुभाष दुबे,थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह, थाना प्रभारी सिंहपुर ओमेश्वर ठाकरे, थाना प्रभारी जयसिंहनगर विनय सिंह गहरवार, नगर पालिका अध्यक्ष रविंदर कौर छाबड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभात बरकडे, नगरपालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल, बुढार नगर पंचायत की अध्यक्ष शालिनी सरावगी, मीडिया जगत से वरिष्ठ पत्रकार कैलाश लालवानी अतीकउर रहमान, चंद्रेश मिश्रा,शुभम तिवारी, अनिल तिवारी,अमित दुबे ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।