नगर में दिन भर हुई रिमझिम बारिश

शुभम तिवारी शहडोल। रविवार को जिले में कई स्थानों में दोपहर से लेकर शाम तक रिमझिम बारिश हुई। ब्योहारी विकासखंड के
ग्राम कुदरा पलहा, बेल्हा, ढोढा तथा कोइलारी समेत आसपास के अन्य गांवों में जमकर ओले गिरे। इससे जहां
तापमान में और गिरावट आई, वहीं फिजा पहले से अधिक ठंडक घुल गई। इस बिन मौसम बारिश के साथ ओलों ने
किसानों के माथे पर चिंता की लकीर पैदा कर दी है। गेहूं की फसल पककर कटने को तैयार खड़ी है, लेकिन बारिश के
कारण अब फसल चौपट होने का खतरा पैदा हो गया है।