विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के समन्वयक नियुक्त हुए जयप्रकाश अग्रवाल

विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के समन्वयक नियुक्त हुए जयप्रकाश अग्रवाल

अनूपपुर। अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल को विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ का समन्वयक नियुक्त किया गया है। गौरतलब हो कि ‘उदयपुर नव संकल्प‘ एवं ‘रायपुर अधिवेशन‘ में लिये गये निर्णय के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लीडरशिप डेपलवमेंट मिशन अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर का समन्वयक नियुक्त किया गया है। लीडरशिप डेपलवमेंट मिशन के अंतर्गत जिला एवं ब्लाक स्तर पर समिति गठन के संबंध में राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी संगठन के.सी. वेणुगोपाल द्वारा दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधी जारी पत्र किया गया है। उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन राजीव सिंह ने पत्र जारी कतरे हुए जयप्रकाश अग्रवाल से अपेक्षा कि है कि श्रीमती सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की भावना अनुसार पार्टी की मजबूती हेतु पार्टी की रीति नीति अनुरूप दिये गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

दायित्वो पर खरे उतर चुके है श्री अग्रवाल

पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के रूप में दशकों जयप्रकाश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई थी, जिसका उन्होने बखूबी निर्वहन किया था, उन्होने वर्ष 2018 में हुए निधानसभा चुनाव में जिले की तीनो विधानसभा सीट से कांग्रेस का परचम लहराया था। पार्टी के प्रति लगन व निष्ठा के साथ आज भी पार्टी के कई पदो में रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है, वर्तमान में वह नगर परिषद जैतहरी के पार्षद के रूप में भी मौजूद है।

कार्यकर्ता-पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस के हजारो कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने श्री अग्रवाल की इस नियुक्ति से काफी हर्षित महसूस कर रहे है। उन्हे नये कमान मिलने के बाद बेहतर कार्य प्रबंधन के लिए शुभकामनाएं दी है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को मजबूती मिलने की इच्छा जाहिर की है। निश्चित तौर पर श्री अग्रवाल के इस नियुक्ति के बाद पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed