पेसा के लिये सडक़ से लेकर सदन तक जयस ने लड़ी लड़ाई : इंद्रपाल

उमरिया। जिले के पाली ब्लॉक के सरवाही खुर्द गांव में आबा धरती बिरसा मुंडा जी की जन्म जयन्ती का कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया, पाली ब्लाक के सभी आदिवासी जन रैली निकालकर समूचे पाली नगर के आस पास के गावों का भ्रमण करते हुए सरवाही खुर्द गांव पहुंचे, जहां सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा के तैल चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया, इसके बाद अन्य गांवो के बच्चो के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयस के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल सिंघ मरकाम ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन शैली में प्रकाश डालते हुए बताया कि अंग्रेजी हुक्मतो से अपने अधिकार के लिए बिरसा मुंडा जी ने अपने आदिवासी भाइयो की जमीन बचाने 25 साल की उम्र में शहीद हो गए, पेशा एक्ट की लड़ाई जयस के द्वारा सडक़ से लेकर सदन औऱ न्यायालय तक हमने लड़ाई लड़ी, तब कहीं जाकर मध्यप्रदेश सरकार को हमारी मांगो के आगे झुकना पड़ा और आज बिरसा मुंडा के जन्म जयन्ती पर शहडोल की धरा से पेशा कानून लागू किया गया। श्री मरकाम ने कहा इस एक्ट में थोड़ी कमी ह,ै जैसे की पेसा एक्ट के तहत वित्तीय पावर नहीं दिया गया, उसे भी पूरा करने के लिए हम आगे लड़ाई लड़ते रहेंगे।
कार्यक्रम में मु य अतिथि जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम, दिनेश श्याम, पाली जनपद अध्यक्ष मनीष (बबलु) सिंघ, गोरइया सरपंच संतोष माणिकपुरी, विनय परस्ते एवं पाली ब्लाक के समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
**********

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed