कटनी में सरकार पर बरसे जीतू पटवारी, कहा बिना कुछ बोले भी गुमराह कर सकते थे सासंद

कटनी में सरकार पर बरसे जीतू पटवारी, कहा बिना कुछ बोले भी गुमराह कर सकते थे सासंद


कटनी। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी भोपाल जाते समय अल्प प्रवास पर मुड़वारा स्टेशन में रुके। जहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की। मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा किस स्कूल में पढ़े हैं, वह झूठ की फैक्ट्री है, इसलिए कटनी को मेडिकल कॉलेज नहीं मिल रहा। बीडी शर्मा ने कम से कम झूठ तो बोला, नहीं तो वे बिना कुछ बोले भी गुमराह कर सकते थे। मीडिया से चर्चा कें दौरान कहा कि शिवराज सरकार लगातार एक लाख झूठ बोल चुकी है। किसान, व्यापारी, युवा, नौकरी पेशा सभी को शिवराज सरकार ने छाला है। हर साल कहते हैं एक लाख नौकरी देगे और रिकॉर्ड पूछो तो बताते नहीं। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश बड़ा कर्जदार बन गया है और 4 लाख करोड़ का कर्जा है। जब बजट बनता है तो उसका 20 प्रतिशत पैसा ब्याज में भी देना पड़ता है। किसानों की आय दोगुनी हुई नहीं बल्कि उनकी इनकम कम हुई और फसल लगाने में लागत बढ़ती गई। इसलिए आम जनता कांग्रेस की सरकार बनाने लालायित है और भाजपा को भगाना चाहती है। लाडली बहना योजना पर कहा की 20 साल से बहनों की याद नहीं आई और अब उनके पास देने को कुछ भी नहीं है तो झूटी घोषणा हो रही है। मुड़वारा स्टेशन पहुंचने पर जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खम्परिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.