नववर्ष के रूप में मनाई जायेगी झूलेलाल जयंती,लंगर के साथ आयोजित होंगे कार्यक्रम

शहडोल। पूज्य झूलेलाल जयंती पर पूज्य सिंधी पंचायत अमलाई के तत्वावधान 23 मार्च गुरूवार को कटनी से आये दिलीप भाई साहब के द्वारा श्री झूलेलाल जी का भजन पूजा-पाठ पल्लव और अरदास संपन्न कराई जायेगी। प्रात: 10:30 बजे से पूजा एवं भजन संध्या एवं प्रात: 12:30 भोग साहब, आरती, अरदास के साथ ही प्रसाद का वितरण होगा, दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक गुरू का लंगर और सांय 4:30 बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी। पूज्य सिंधी ने समाज सहित नागरिकों से अपील की है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वरूण देवता का जन्मोत्सव (चेट्री चंड) नववर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, कार्यक्रम में ईष्ट मित्रों के साथ पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाये।
आयोजित होंगे कार्यक्रम
सिंधी समाज भगवान झूलेलाल जी की जयंती पूरे भक्तिभाव व उत्साह से मना रहा है। इस अवसर पर भव्य वाहन रैली व बहराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री झूलेलाल सेवा समिति और श्री पूज्य सिंधी पंचायत मिलकर यह आयोजन कर रहे हैं। भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव के पावन पर्व की खुशी में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, इस मौके पर स्वादिष्ट फूड के स्टाल लगवाए जाएंगे। बुधवार को झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों की ग्रुप डांस परफॉर्मेंस, क्विज प्रतियोगिता, महिलाओं का डांडिया नृत्य आयेजित किया गया।
यह देखेंगे कार्यक्रम व्यवस्था
श्री पूज्य सिंधी पंचायत संतोष छगानी, दीपक छगानी, रवि धामेजा, अजय वाधवानी, संजय ओटवानी, मनीषा वासवानी, संजय डोडानी, कैलाश लालवानी, संजय लालवानी, ओम प्रकाश मंगलानी, डोलू मंगलानी, सुनील ओटवानी, शनि धामेजा, दीपक छगानी, अनिल छगानी, अशोक डोडानी, वीर लालवानी, वंश लालवानी, भरत छगानी, प्रताप धामेजा, अजय डोडानी, गल्ला डोडानी, आकाश डोडानी, चीनी गलवानी, राजा गलवानी, विजय लालवानी, अजय लालवानी, जय लालवानी, छोटू लालवानी, कन्हैया लाल धामेजा, अशोक धामेजा, राजेश बूट हाऊस, लकी-अशोक, अशोक डोडानी, लख डोडानी, और उनका परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहेगा, इनके अलावा राकेश डोडानी, मुरलीधर डोडानी, रामचन्द्र डोडानी, किशन डोडानी, बब्बल डोडानी सहित अन्य वरिष्ठजनों में किशन चंद छगानी, साजन दास लालवानी सहित समाज के अन्य वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्य कार्यक्रम की मुख्य रूप से व्यवस्थाएं देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed