झूलेलाल का जन्म सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के लिए हुआ था : मनवानी

झूलेलाल जयंती पर आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम
आशीष कचेर शहडोल। चेटीचंद्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, सिंधी समाज के बुढ़ार नगर अध्यक्ष, दौलत मनवानी ने
बताया कि वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्म सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के लिए हुआ था, दुनिया
परेशान थी, लोगो से हिन्दू धर्म छीना जा रहा था, तब समाज ने 40 दिन उपासना करके व्रत रखा प्रार्थना की, हमारे
धर्म को बचाइए तब वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी का अवतरण हुआ, सिंधी समाज सनातन धर्म की ध्वजा
का लहराता है, सिंधी समाज अनेकों सामाजिक काम भी करता हैं, जगह-जगह भंडारा, मेडिकल कैंप,गरीबों की
सहायता, गरीब बेटियों की शादी कई अनेकों कार्य है, जिसमें समाज बढ़ चढक़र हिस्सा लेता है। सिंधी पूज्य पंचायत
बुढ़ार-धनपुरी के अध्यक्ष दौलत मनवानी ने चेट्री चंड्र एवं चैत्र नवरात्र महोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए
बताया कि झूलेलाल जयंती का महापर्व 23 मार्च गुरूवार को धूमधाम के साथ सिंधू भवन बुढ़ार में मनाया जायेगा।
इस वर्ष चेट्री चंड्र पर्व के प्रमुख आकर्षण प्रयागराज से आये कलाकारों का भक्तिमय कार्यक्रम, प्रभात फेरी, सिंधू
मेला, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान, लेडीज सांस्कृतिक कार्यक्रम, भव्य
शोभायात्रा, आकर्षक डीजे एवं धमाल व्यवस्था, आकर्षक चलित झांकिया, डाडिंया कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
श्री मनवानी ने बताया कि 21 मार्च मंगलवार को ध्वनि इवेन्ट प्रयागराज से आये कलाकारों द्वारा भक्तिमय
कार्यक्रम एवं भगवान झूलेलाल व भगवान शंकर की चलित झांकियों का प्रस्तुतिकरण सायं 7 बजे सिंधू भवन बुढ़ार
में किया जायेगा, साथ लंगर प्रसाद भी बांटा जायेगा, 22 मार्च बुधवार को सिंधू भवन बुढ़ार से सुबह 5 बजे प्रभात फेरी
प्रारंभ होकर रेलवे मार्केट, लखेरन टोला, रेस्ट हाउस, पंचवटी मोहल्ला, वार्ड नंबर 4 सांई झूलेलाल मंदिर, कोतमा रोड
होते हुए वापस सिंधू भवन बुढ़ार में समाप्त होगी। दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक लेडीज सांस्कृति कार्यक्रम, सांय 7 बजे
सिंधू मेला, 8 बजे स्टेज सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 10 बजे लंगर का आयोजन सिंधू भवन बुढ़ार में किया जायेगा।
23 फरवरी को होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए श्री मनवानी ने बताया कि प्रभात फेरी (स्कूटर, वाहन
रैली) सिंधू भवन बुढ़ार से प्रारंभ होकर पंजाबी गुरूद्वारा, सिंधी बाजार, मुरलिया बाग, प्रकाश घुनियानी के दुकान के
सामने से होकर राम एसमलानी के घर से होते हुए ब्लॉक ऑफिस के पीछे होकर धनपुरी के विभिन्न मार्गाे से होते हुए
धनपुरी गुरूद्वारा से वापस सिंधू भवन बुढ़ार में समाप्त होगी, इसे बाद सुबह 10:30 बजे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं
का सम्मान, सुबह 11 बजे से 2 बजे तक लेडीज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इसके अलावा अरदास एवं पल्लव,
गुरू का अटूट लंगर, 4:30 बजे प्रसाद वितरण, शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, इसके अलावा आकर्षित
चलित झांकियों के पुरूषकार वितरण का कार्यक्रम रात्रि 9 बजे एवं भण्डारा किया जायेगा। बुढ़ार नगर के सिंधी
समाज के अध्यक्ष दौलत मनवानी ने अपील की है कि 23 मार्च गुरूवार को प्रतिष्ठानों एवं घरो में झालर लगवाकर एवं
दीप प्रज्वलित कर रोशनी से जगमग करें, पूज्य बहराणा साहब के मार्ग में स्वागत के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों
एवं घरों के समीप शुभकामनाएं सहित स्वागत द्वार लगवायें एवं पुष्प वर्षा करवायें।