हाँथ से हाँथ जोड़ो अभियान चलकर जानता से माँगा समर्थन

हाँथ से हाँथ जोड़ो अभियान चलकर जानता से माँगा समर्थन

कटनी॥ अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के तहत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में विशाल “पैदल मार्च”निकाला गया। अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र के सह प्रभारी संजय कपूर,मप्र कांग्रेस के महामंत्री एवं कटनी जिला प्रभारी रमेश चौधरी की विशेष उपस्थिति एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष विक्रम खम्परिया तथा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष करण सिंह चौहान के नेतृत्व में निकाले गए पैदल मार्च में कांग्रेस जनों एवं आम जनता,एवं युवा साथियों,महिलाओं ने सहभागिता दर्ज कराई।
रेल्वे स्टेशन चौराहे से प्रारंभ पैदल मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए साधुराम शाला के सामने से होता हुआ नेहरु प्रतिमा सुभाष चौक में संपन्न हुआ। जहां कांग्रेस जनों ने प्रदेश एवं केंद्र की सरकार की विफलताओं पर जमकर नारेबाज़ी की। पैदल मार्च का विशेष आकर्षण का केंद्र रहे राहुल गांधी के साथ सह यात्री के रूप में 90 वर्षीय करुणा प्रसाद मिश्रा (सीधी) ने सबसे आगे मार्च का नेतृर्व झंडा लेकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.