10 जून दिन शनिवार होगा विशेष लाडली बहनों के लिए एक हजार की प्रथम राशि का बैंक खातों में होगा अंतरण  

गिरीश राठौड़

अनूपपुर / मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के अंतर्गत 10 जून को प्रदेश में महिला सशक्तिकरण हेतु पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र समस्त महिलाओं के आधार लिंक, डीबीटी इनेबल, बैंक खातों में प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि एक हजार रुपये का अंतरण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सायं 6 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व जिले में सायं 5 बजे से 6 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक गांव तथा शहरी वार्डों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने के लिए टीव्ही एवं स्क्रीन की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। 10 जून को रात्रि में लाडली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत उत्सव स्वरूप योजना से लाभान्वित लाडली बहनो के घर में दिए जलाए जाएंगे। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने स्थानीय कार्यक्रम, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण तथा दीपोत्सव के आयोजन को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पवित्र नगरी अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में दीपोत्सव का सामूहिक आयोजन करने के संबंध में भी निर्देशित किया है। 10 जून के आयोजन के संबंध में गांव-गांव, वार्ड-वार्ड आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत प्रथम राशि अंतरण कार्यक्रम में सहभागिता हेतु घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed