मारपीट, लूट के बाद थाना से नहीं मिला न्याय

फरियादी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
(सोनू खान+ 94251 82589)
शहडोल। जिले के बाणसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदोला के रहने वाले दबंग राजू बैस पिता जुग्गू बैस, अमित बैस, गोलू बैस, संत कुमार बैस तीनों पिता राजू बैस ने मिलकर संजय कुमार बैस पिता रामस्नेही बैस की दिन-दहाड़े लाठी-डण्डे से पिटाई करते हुए 42 हजार की लूट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, थाना में न्याय न मिलने के चलते फरियादी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में फरियादी ने बताया कि 6 जुलाई को दोपहर लगभग 2:50 पर ट्रेलर वाहन लेकर घर की तरफ आ रहा था, तभी आरोपी एकजुट होकर आये साथ में लाठी, डण्डा एवं पत्थर लिए हुए थे, फरियादी पर जान लेवा हमला कर दिया।
फरियादी ने शिकायत में उल्लेख किया कि आरोपी अमित बैस एवं गोलू बैस के द्वारा बड़े-बड़े पत्थर से मारने लगे, जिससे फरियादी के सर में गंभीर चोट आई एवं जेब में रखे 42 हजार भी लूट लिए, गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी आरोपियों द्वारा दी गई। आरोपी राजू बैस और विजय रजक जो 5 किलोमीटर से फरियादी का पीछा कर रहे थे, फरियादी के रूकने पर मारपीट की गई है।
घटना के दौरान सिब्बू गौतम एवं अमृतलाल गुप्ता के द्वारा बीच बचाव किया गया, गंभीर रूप से घायल होने के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवलोंद में भर्ती कराया गया, थाना में उक्त घटना की रिपोर्ट पीडि़त के भाई धनपत सिंह बैस के द्वारा की गई, रिपोर्ट में फरियादी के साथ हुई लूट की घटना को दर्ज नहीं किया गया, देवलोंदे के पुलिसवालों ने द्वारा कहा गया कि जब संजय का बयान लेंगे, तब लूट की बात को रिपोर्ट में दर्ज करेंगे।
फरियादी ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है, उक्त आरोपियों के विरूद्ध पहले से कई अपराधिक मामले में थाने में दर्ज है, उक्त आरोपियों के पास अवैध हथियार भी है, जिसे लेकर खुलेआम गांव में घूमते रहते हैं एवं सभी जगह अपने अपराध के प्रभाव को बनाये राते हैं। उक्त मामले में आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। फरियादी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए वह डरा हुआ है और उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।