कटनी जिला अस्‍पताल की बत्ती गुल, भीषण गर्मी में तड़पे मरीज

कटनी जिला अस्‍पताल की बत्ती गुल, भीषण गर्मी में तड़पे मरीज 

कटनी ॥ कटौती ना होते हुए भी मेंटेनेंस के नाम पर घंटों लाइट की कटौती शुरू हो गई है। आलम यह है कि अस्‍पताल जैसे जगहों की लाइट भी घंटों बंद हो रही है। बगैर सूचना के विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर जिला अस्‍पताल की विद्युत सप्लाई अचानक बंद कर दी गई। इस भीषण गर्मी में मरीज परेशान होते रहे। वहीं अस्‍पताल में सोनोग्राफी, एक्‍सरे, पैथोलॉजी सहित कई कार्य घंटों तक बंद रहे। कटनी जिला अस्‍पताल कटनी में शुक्रवार कि सुबह घंटों लाइट बंद रहने से मरीज हलकान होते रहे। जिला अस्‍पताल की लाइट बंद होने से वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजन भीषण गर्मी की मार झेलते रहे। वहीं, बिजली न होने से सोनोग्राफी, एक्सरे, पैथोलॉजी सहित अनेक कार्य कई घंटे तक प्रभावित रहे। आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर जनरेटर के सहारे रहा।दरअसल, विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर बिना सूचना दिए शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे से लाइट बंद कर दी गई है। विद्युत सप्लाई कई घंटों तक बाधित रही जिससे अस्‍पताल के वार्ड में भर्ती मरीज भीषण गर्मी में परेशान रहे। लाइट बंद होने से कंप्यूटर सहित जांच के सारे उपकरण प्रभावित हो गए और मरीजों को भटकना पड़ा। बताया जाता है कि विद्युत विभाग द्वारा जिला अस्‍पताल लाइन क्षेत्र में विद्युत कार्य किया जा रहा था, इससे कई घंटों तक विद्युत प्रभावित रही। इस बीच बिजली चंद मिनटों के लिए आती-जाती भी रही। लाइट की आंख मिचौली कई घंटो तक होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed