CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कटनी टॉप टेन में शामिल, पुलिस द्वितीय और जिला पंचायत तृतीय पायदान पर

CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कटनी टॉप टेन में शामिल, पुलिस द्वितीय और जिला पंचायत तृतीय पायदान पर
कटनी ॥ सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के मामले मे कटनी जिला प्रथम समूह के जिलों की सूची में टॉप टेन अग्रणी जिलों मे शामिल है। शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण मे जिले ने 79.76 वेटेज स्कोर हासिल कर सातवां स्थान हासिल किया है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने विभागों के अधिकारियों को सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में और अधिक संवेदनशीलता के साथ कारगर पहल करनें की हिदायत दी है। जिले को जून माह में प्राप्त कुल 8484 शिकायतों में से 46.05 वेटेज स्कोर के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया।CM हेल्पलाइन के शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के मामले में कटनी पुलिस अपने समूह के जिलों मे द्वितीय स्थान पर रहा। पुलिस ने 89.33 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड हासिल किया और 51.41 वेटेज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पुलिस टीम द्वारा संवेदनशीलता से समस्याओं के निराकरण के प्रयासों की सराहना की है। जबकि जिला पंचायत कटनी को अपने समूह के जिलों में तृतीय स्थान हासिल हुआ है। जिला पंचायत ने 86.79 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड अर्जित किया है और 51.74 वेटेज स्कोर के साथ सुतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया।