आगामी पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

आगामी पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

कटनी! नगर में आयोजित होने वाले विभिन्न समुदायों के पर्वो मोहर्रम, रक्षा बंधन कजलिया आदि पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा गुरूवार प्रातः गाटर घाट, कर्बला शरीफ स्थल, मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित कर्बला शरीफ स्थल, लल्लू भैया की तलैया आदि स्थलों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए। निगमायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान गाटर घाट एवं कर्बला शरीफ स्थल के आस पास पर्याप्त साफ-सफाई, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था, चूनें की लाइनिंग, दो टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था सहित स्थल पर अस्थाई कुंड का निर्माण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गए। मदन मोहन चौबे वार्ड कर्बला घाट के निरीक्षण के दौरान पहुंच मार्ग की मरम्मत, जनरेटर के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था सहित स्थल पर अस्थाई कुंड निर्माण एवं पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था, झाडियों की कटाई कराये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कजलिया पर्व को दृष्टिगत रखते हुए लल्लू भैया की तलैया कार्यक्रम स्थल के पास पर्याप्त सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed