फूलों से सजे हुए झूलों पर किया सावन सेलिब्रेशन @ हरियाली तीज के रूप में हुआ किट्टी पार्टी का आयोजन

प्री रक्षाबन्धन थीम पर बांधे रक्षासूत्र

सावन की बॉलीवुड गीतों पर जमकर थिरकी “सोणी कुड़ियां”

सावन के मनभावन मौसम में जब मन स्वयं मयूर हो जाता है तब अगर सखियों का साथ और झूलों की सौगात मिल जाये तो फिर क़दमों को थिरकने से कौन रोक पाता है। प्री हरियाली तीज तथा रक्षाबंधन का उत्सव मनाने के लिए इकट्ठी हुयी साकेत नगर के “सोणी कुड़ियां” ग्रुप की लेडीस ने हरियाली को अपनी किटी पार्टी की थीम बनाकर उत्साहपूर्वक आयोजन में भाग लिया। सुष्मिता पाठक एवं आरती अग्रवाल ने इस पार्टी को होस्ट किया। साकेत नगर स्थित केशव बाल उद्यान के हरे भरे मैदान में हुई इस पार्टी में अनेक गेम्स के साथ ही बचपन की यादों को तरोताजा करने के लिए रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर झूले डाले गए, सेल्फी प्रॉप्स के लिए शानदार तरीकों से छतरियों की सजावट की गई, फुगड़ी खेली, उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच सावन की थीम पर बॉलीवुड गीतों पर झूमकर डांस किया गया वहीं तंबोला और अन्य प्रतियोगिताएं भी सावन तथा रक्षाबंधन की थीम पर ही आयोजित की गईं। पुरस्कार के रुप में तीज मनाते हुए सुहाग सामग्री की किट वितरित की गई वहीं प्री रक्षाबंधन मनाते हुए सभी सखियों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र भी बांधा क्योंकि मुश्किल वक्त में सखियां ही होती हैं जो एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होती हैं। हेमलता जैन रचना ने बताया कि उत्साह और उल्लास के बीच भी हम सखियाँ समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह करना नहीं भूलीं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता रखते हुए प्लास्टिक, पन्नी और डिस्पोजल के स्थान पर स्वयं हाथ से बनाए गए पेपर के बैग्स में सुहाग सामग्री का वितरण किया गया तथा कागज की प्लेट्स का इस्तेमाल कर यह संदेश भी दिया गया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए कितना ज्यादा हानिकारक है और हमें अधिक से अधिक संख्या में कपड़े या पेपर के बैग का इस्तेमाल करना चाहिए।


अगले माह आने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए विस्तृत रूप से रूपरेखा तैयार की गई तथा सभी सहेलियों को उनके कार्यभार सौंपे गए। इस अवसर पर सुष्मिता पाठक,आरती अग्रवाल, हेमलता जैन रचना, शिखा, प्रेरणा केकरे, वैशाली अयतुलवार, दिव्या लोकरे, अर्चना उपाध्याय, प्रीती लोखंडे, रविका, नीतू रघुवंशी, फाल्गुनी, संध्या श्रीवास्तव, सीमा, प्रतिमा, ममता, गुरमीत, खुशबु सोनी, भारती सहित अनेक सखियों ने स्वल्पाहार का आनंद लेते हुए किटी के साथ सावन का भरपूर आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed