8 मई से शुरू कटनी को जानें क्विज प्रतियोगिता का समापन 15 अगस्‍त को,कलेक्‍टर की अभिनव पहल से मिली नई पहचान

8 मई से शुरू कटनी को जानें क्विज प्रतियोगिता का समापन 15 अगस्‍त को,कलेक्‍टर की अभिनव पहल से मिली नई पहचान

कटनी। कटनी के गौरवमयी इतिहास, समृद्धशाली सांस्‍कृतिक, साहित्यिक और भौगोलिक विरासत, स्‍वातंत्र्य समर की गौरव गाथा सहित जिले की कई विशेषताओं से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्‍य से 8 मई से शुरू कटनी को जानें क्विज प्रतियोगिता अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सोमवार 14 अगस्‍त को कटनी को जानों क्विज प्रतियोगिता में स्‍वतंत्रता पश्‍चात् भारत की सुरक्षा में कटनी का योगदान एवं कटनी के अमर शहीदों से संबंधित प्रश्‍न पूँछे जायेंगे। अपने अंतिम पड़ाव पर चल रही इस क्विज प्रतियोगिता के प्रति देश भर के प्रतिभागियों ने जबरदस्‍त उत्‍साह दिखाया है। प्रतिभागियों में क्विज प्रतियोगिता का जादू सिर चढ़कर बोला। इस प्रतियोगिता का समापन 15 अगस्‍त को आजादी के अमृत महोत्‍सव पर होगा। “कटनी को जानो” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के संबंध में कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कटनी जिले के गौरवपूर्ण इतिहास, विशेषताओं और राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में कटनी के योगदान से समूचे देश के आम जनमानस और नई पीढ़ी को परिचित कराना है। यह ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता 8 मई से प्रारंभ हुई थी जो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक आयोजित होगी। जिसमें बहुविकल्पीय 10 प्रश्न ऑनलाइन प्रसारित किए जाते है। जिनके उत्तर प्रतिभागी को उसी दिन रात 12 बजे तक ऑनलाइन सबमिट करने होते है। अगले दिन सुबह 11 बजे परिणाम घोषित करने के साथ ही नया कंटेंट और नए 10 बहुविकल्पीय प्रश्न प्रसारित किए जा रहे है। प्रतिदिन प्रस्तुत सही जवाब के आधार पर रेंडमली विजेताओं का चयन कर प्रथम स्थान में आने वाले प्रतिभागी के लिए 1000 रूपए, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागी को क्रमश: 500, 300 और 200 रुपए पुरुस्कार राशि प्रदान की जाती हैं ।
उल्लेखनीय है कि “कटनी को जानो” प्रतियोगिता बच्चों और युवाओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध साबित हो रही है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई और युवा पीढ़ी राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में कटनी के योगदान को बेहतर तरीके से जान सकेगी। इसके साथ ही कटनी के पर्यटन स्थल, प्राकृतिक और मानव निर्मित जल संरचनाओं, दूरसंचार, चित्रित शैलाश्रय, खनिज संपदा, रेल संरचना, आयुध निर्माणी आदि के संबंध में कई रोचक जानकारियों से रूबरू हो रही है। ऑनलाइन क्विज के माध्यम से आम जनमानस को कटनी के साहित्यिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक, कला, खेल आदि क्षेत्र के इतिहास, प्रशासनिक ढांचे सहित कई रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियों से परिचित हो सकें हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed