कोतवाली पुलिस ने जुआफड से हजारों रूपयो सहित मोटरसाइकल व आरोपी पकड़ाए
कोतवाली पुलिस ने जुआफड से हजारों रूपयो सहित मोटरसाइकल व आरोपी पकड़ाए
कटनी ॥ जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारकाप से जुआफड़ पकड़ाया है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुआ फड़ में दबिश दी। जहां पुलिस ने पाँच जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है। जुआरी आधारकाप छेत्र में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया की कोतवाली कें आधारकाँप छेत्र में अभिषेक मिश्र सहित आसपास कें करीब 4 लोग शेख गफ्फार, रामनारायण निषाद, कृष्ण कुमार गुप्ता, नंदकिशोर पटेल जुआ का खेल रहे थे। इसी दौरान कोतवाली थाना कों मामले की मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद चौकी प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी और उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आधारकाँप छेत्र में घेराबंदी कर जुआ फड़ में दबिश दी। जहां पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पाँच जुआरियों को पकड़ लिया। इस दौरान जुआरी भगाने का भी प्रयास किए! इसके बाद मौके से ताश की गड्डी व नगद नौ हजार रूपया , आठ दो पहिया वाहन सहित पांच आरोपी पकड़ाया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले में जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
जुआ फड़ से पाँच जुआरियों को पकड़ा गया है। जिसमें आरोपियों में अभिषेक मिश्र ,शेख गफ्फार, रामनारायण निषाद, कृष्ण कुमार गुप्ता, नंदकिशोर पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।