कोतवाली के कोतवाल की दयालुता के कार्य कैमरे में कैद, पेश की मानवता की मिशाल

कोतवाली के कोतवाल की दयालुता के कार्य कैमरे में कैद, पेश की मानवता की मिशाल


कटनी ॥ कोतवाली पुलिस ने मानवता की मिसाल पेशकर मरीजों को सही समय पर घटना स्थल से निकाल कर हॉस्पिटल की दूसरे भवन मे इलाज के लिए करवाया भर्ती। हम कितनी ही बार पुलिस की कार्यशैली और मानवता को गिराने वाले काम की आलोचना करते हैं, लेकिन यह वीडियो क्लिप इसके ठीक उलट है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे जिला अस्पताल परिसर में बने तीन मंजिला नवीन भवन मे बने मातृ व शिशु परिचर्या परिसर मे ही महिला प्रसूति वार्ड मे आग लगने के कारण पूरे भवन में धुंआ ही धुंआ फैल गया जिससे मरीजों और परिजनों सहित अन्य लोगों में भय के साथ अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया लोग अपने मरीज को लेकर यहा वहा भागने लगे । आग लगने की खबर के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और थाना प्रभारी नें सबसे पहले लोगों को बाहर निकलने की समझाइश देते हुए मरीजों को कोतवाली पुलिस अजय सिंह नें अपने स्टाफ के साथ स्वंय सही समय पर हॉस्पिटल की दूसरे भवन मे इलाज के लिए करवाया भर्ती। थाना प्रभारी अजय सिंह ने मानवता की पहल करते हुए पुलिस बल को सुरक्षा के लिए लगा दिया । एक वीडियो निश्चित रूप से इस तरह के माध्यम से पुलिस और मानवता में आपके विश्वास को बहाल करेगी वही सकारात्मकता फैलाने के लिए उन्हें दिखाना आवश्यक हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed