99.54 लाख की लागत से होगा कुढिया धाम रोहनिया एवं 294.86 लाख की लागत से कटायेघाट का होगा कायाकल्प, कार्ययोजना तैयार

99.54 लाख की लागत से होगा कुढिया धाम रोहनिया एवं 294.86 लाख की लागत से कटायेघाट का होगा कायाकल्प, कार्ययोजना तैयार

कटनी। जिले में पर्यटन के क्षेत्र में प्रचुर संभावनाओं के मद्देनजर इन्हें प्रोत्साहित और विकसित करने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा विशेष पहल की जा रही है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्ययोजना तैयार कर उस पर कार्य किया जा रहा है। जिले के बड़वारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम रोहनिया में स्थित कुढिया धाम आश्रम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल को पत्र भी लिखा गया है। साथ ही गत माह हुई जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में इस विषय पर विचार विमर्श कर कुढिया धाम रोहनिया के सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक विभागीय स्वीकृति प्राप्त कर पहल करने निर्देशित भी किया गया था। उल्लेखनीय है कि ग्राम रोहनिया अंतर्गत कुढिया धाम में प्राचीन प्राकृतिक कुंड, प्राचीन गुफाएं और झरने जैसे कई दार्शनिक स्थल हैं। साथ ही इस स्थल के प्रति क्षेत्रवासियों में खासी रुचि और आस्था है। इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव भी पारित है। इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर इसे जिले के एक अच्छे दार्शनिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जिला प्रशासन प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के तहत कुढिया धाम रोहनिया की 0.75 हेक्टयर शासकीय जमीन में 99.54 की लागत से घाट एवम् सीढ़ी निर्माण, दिवस बसेरा, कंपाउंड वॉल, चैनलिंग फेंसिंग, गाजिबो सहित अन्य निर्माण कार्य किए जायेंगे।काबिलेगौर है कि दतला नदी के किनारे स्थित कुढिया धाम प्राकृतिक स्थल में मकर संक्रांति के अवसर पर एक माह तक मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर पिंडदान, मुंडन, तर्पण, स्नान आदि के लिए स्थानीय और आसपास के क्षेत्र के लोगों का तांता लगा रहता है।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित शहर के मुख्य रमणीक और प्राकृतिक स्थल कटाएघाट को भी बेहतर पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा पहल करते हुए जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने कहा गया था। साथ ही मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गौंटिया के निर्देशों के परिपालन में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम जबलपुर के कार्यपालन यंत्री द्वारा कटनी के कटाएघाट के विकास की विस्तृत कार्ययोजना राशि 294.86 लाख की तैयार की गई है। उक्त राशि से कटाएघाट के प्रवेश द्वार, कथा मंडप, टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, चैनलिंक, फेंसिंग, स्ट्रीट फर्नीचर, लैंड स्केपिंग, प्रकाश और विद्युत व्यवस्था आदि विकास कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिसकी पर्यटन विभाग से स्वीकृति प्राप्त करने की कार्यवाही जारी है। उल्लेखनीय है कि शहर की सीमा के अंतर्गत स्थित कटाएघाट शहर का एक मात्र प्राकृतिक रमणीक स्थल है। कटनी नदी के किनारे स्थित इस प्राकृतिक पर्यटन स्थल में भगवान बजरंगबली का गुफा के अंदर बना मंदिर, भगवान बांके बिहारी का मंदिर और नगर निगम का सुरम्य उद्यान है। यहां पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन भी विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दीपदान, छठ पूजा जैसे धार्मिक आयोजन भी प्रतिवर्ष होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed