सतना जिले नागौद से भगा कर मुंबई ले जा रही युवती को कुठला पुलिस ने बचाया

सतना जिले नागौद से भगा कर मुंबई ले जा रही युवती को कुठला पुलिस ने बचाया


कटनी ॥ कुठला पुलिस के द्वारा गत रात्रि गश्त के दौरान सतना जिले के नागौद निवासी एक 20 वर्षीय नवयुवती को युवक द्वारा मुंबई साथ भगा ले जाने से बचाया कर नवयुवती को उसके परिजनों को सौंपा गया इस संबंद्ध में थाना प्रभारी
अरविंद जैन ने जानकारी दी कि शनिवार की रात्रि गश्त के दौरान बस स्टैंड कटनी पर चेकिंग के दौरान रात करीब 3 बजे उपनिरीक्षक महिंद्र बेन , चीता मोबाइल पार्टी आरक्षक शमशेर एवं आरक्षक आलोक तिवारी द्वारा धीरज शर्मा पिता भारत भूषण शर्मा उम्र करीब 23 साल निवासी अमरपाटन जिला सतना जो वर्तमान में मुंबई के पनवेल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है, नागौद जिला सतना निवासी 22 वर्षीय नवयुवती के साथ लेकर जा रहा था । पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को रोककर पूछताछ की। पुलिस से पूछताछ में युवती ने बताया कि पकड़ा गया युवक धीरज शर्मा से करीब 2 माह पहले मोबाइल पर रॉन्ग कॉल आने से परिचय हुआ था और उसके बाद युवक ने मोबाइल फोन पर दोस्ती बढ़ा कर शादी करने बात कहकर अपने साथ मुंबई ले जा रहा था। थाना प्रभारी कुठला अरविंद जैन द्वारा तत्काल युवती के नागौद जिला सतना निवासी परिजनों से संपर्क किया गया और नागौद थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज शुक्ला को जानकारी दी , नवयुवती को सुरक्षित वन स्टॉप सेंटर, माधव नगर कटनी में रुकवाया गया। शाम को नागौद जिला सतना से थाना कुठला पहुंचे नवयुवती के पिता और परिवार जन को सौंपा गया जिन्होंने बच्ची की रक्षा करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed