भारत निर्माण कोचिंग में आवेदन के लिए बढ़ाई गई अंतिम तिथि,अब 21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

भारत निर्माण कोचिंग में आवेदन के लिए बढ़ाई गई अंतिम तिथि,अब 21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन


कटनी। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की विशेष पहल पर जिला प्रशासन के माध्यम से यूपीएससी, एमपीपीएससी, रेलवे और बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी प्रारंभ करने शुरू होने जा रही भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश के लिए 14 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन युवाओं के उत्साहजनक प्रतिसाद और मांग को देखते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसमें प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों सहित स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश पा सकते हैं। कोचिंग में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन अध्यापन कराया जाएगा। साथ ही नोट्स, लाइब्रेरी, मासिक टेस्ट की सुविधा के साथ साथ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों एवम् आवेदन भरने की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 500 रुपए जमा कर जनपद शिक्षा केंद्र जगन्नाथ मंदिर के पास से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर उक्त स्थल पर ही 21 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed