20 जुलाई को पुस्तकालयों का उद्घाटन के साथ जिले के 13 छात्रावासों में स्थापित होगी लाइब्रेरी, कलेक्टर के 6 माह पूर्व किए गए नवाचार के सुखद और उत्साहजनक परिणाम

20 जुलाई को पुस्तकालयों का उद्घाटन के साथ जिले के 13 छात्रावासों में स्थापित होगी लाइब्रेरी, कलेक्टर के 6 माह पूर्व किए गए नवाचार के सुखद और उत्साहजनक परिणाम

कटनी। छात्रावासी बालिकाओं में भाषा ज्ञान और साहित्य बोध बढ़ाने और पढ़ने की रुचि विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा करीब 6 माह पूर्व किए गए नवाचार के सुखद और उत्साहजनक परिणाम सामने आने के बाद जिले में इसे अब और अधिक व्यापक रूप प्रदान किया जा रहा है। जिले में जिला शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित 13 और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 1 छात्रावास के बाद अब इस नवाचार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित सभी 13 छात्रवासों में प्रारंभ किया जा रहा है। पिछले कुछ माह से इसको लेकर कलेक्टर के मार्गदर्शन में की जा रही तैयारी अब मूर्तरूप लेने जा रही है।
कलेक्टर द्वारा शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें मुलाकात और कार्यक्रम दौरान बुके की बजाय बुक भेंट करने की अपील की गई थी। कलेक्टर श्री प्रसाद की इस अपील का जनता पर गहरा असर दिखा और उनकी इस अपील से प्रेरित होकर न सिर्फ उनसे मिलने आने वाले आगंतुकों और कार्यक्रम आयोजकों ने उन्हें किताबें भेंट की बल्कि उनकी अपील और छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापित करने के पुनीत कार्य में अपना योगदान देते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक पुस्तकें और उपयोगी साहित्य भी भेंट किया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप मिली सभी पुस्तकों को जिले के सभी छात्रावासों में स्थापित पुस्तकालयों को भेंट किया जा
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिले में संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के 7 और आदिम जाति कल्याण विभाग के 6 छात्रावासों में प्रारंभ होने जा रहे पुस्तकालयों के लिए पुस्तकों का चयन करने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा छात्रावासी विद्यार्थियों के लिए सरल, सुपाठ्य, उत्कृष्ट और प्रेरक साहित्य और भाषा ज्ञान, बौद्धिक व व्यक्तित्व विकास सहित सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का चयन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले में जिला शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित सभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में नवाचार के रूप में इसी वर्ष 25 जनवरी को पुस्तकालय प्रारंभ कराए थे। जिसके बेहद सफल, सुखद और उत्साहजनक परिणाम सामने आए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्वयं इन छात्रावासों में संचालित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया और छात्रावासी बालिकाओं में लाइब्रेरी से हो रहे व्यक्तित्व और बौद्धिक विकास का आंकलन किया गया। इसी नवाचार को व्यापक रूप देते जिले में 20 जुलाई को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के 7 और आदिम जाति कल्याण विभाग के 6 छात्रावासों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया जायेगा। जिनमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित बालिका छात्रावास उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बड़वारा में जनपद अध्यक्ष बड़वारा सुनील सिंह बघेल, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बहोरीबंद में बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे एवम् अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता मेहरा, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ढीमरखेड़ा में बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, जनपद अध्यक्ष ढीमरखेड़ा सुनीता संतोष दुबे, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कटनी में उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत अशोक कुमार विश्वकर्मा, स्थानीय पार्षद राजकुमारी जैन, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास रीठी में बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे, जनपद अध्यक्ष रीठी अर्पित अवस्थी और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विजयराघवगढ़ में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया जायेगा। वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित छात्रावासों शास. अनु. जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, शास. आदिवासी कन्या छात्रावास एनकेजे में महापौर, शास. आदिवासी कन्या छात्रावास विलायतकला में जनपद अध्यक्ष, शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास घुघरा में जनपद अध्यक्ष, शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास ढीमरखेड़ा में श्रीकांत पटेल और शास. आदिवासी नवीन कन्या छात्रावास खिरहनी में नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed