स्थानीय लोगों को रोजगार में नहीं मिल रही हैं प्राथमिकता,किसानों के जमीन अधिग्रहण व रोजगार देने में हुई विसंगति , कंपनी अधिकारी कर रहें है गलत तथ्यों से शासन की गुमराह,विधायक संजय पाठक ने उठाया मुद्दा
स्थानीय लोगों को रोजगार में नहीं मिल रही हैं प्राथमिकता,किसानों के जमीन अधिग्रहण व रोजगार देने में हुई विसंगति , कंपनी अधिकारी कर रहें है गलत तथ्यों से शासन की गुमराह,विधायक संजय पाठक ने उठाया मुद्दा
कटनी॥ विजयराघवगढ़ विधानसभा में एसीसी कैमोर,अमेहटा एवं कुटेश्वर सेल माइंस के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार में नहीं मिल रही हैं प्राथमिकता। मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने विधानसभा में माना 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों रोजगार सुनिश्चित होगा,अनिमित्ताओं को विधायक,जिला प्रशासन, कंपनीयों के अधिकारियों को बैठा कर हल किया जायेगा। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण सवाल के माध्यम से विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा में एसीसी कंपनी के कैमोर,अमेहटा एवं कुटेश्वर सेल माइंस के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता न दिए जाने व बड़ी संख्या में किसानों की जमीन को बिना अधिग्रहण किए सालों से कब्जा कर बहुमूल्य खनिज का दोहन किया जा रहा है तथा बाढ़ लगाकर उनको उनकी जमीन में जाने से रोक दिया गया जबकि बहुत बड़ी संख्या में किसान है जिनकी जमीन पर एसीसी का कब्जा है जबकि जमीन किसान के नाम पर है वो लोग अभी भी लगान जमाकर रहें हैं । एसीसी प्रबंधन द्वारा जमीन के मूल मालिक की सहमति बिना लिए लीज का रीन्युबल कराया जा रहा है एसीसी कंपनी द्वारा अमेहटा में नए प्लांट के भूमिपूजन के समय अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नौकरियों में 70 प्रतिशत से स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया था पर कंपनी द्वारा ऐसा नहीं किया गया बाहर के राज्यों जैसे बिहार ,बंगाल,उड़ीसा,असम से 3300 मजदूरों को बुला कार्य कराया जा रहा है जिनका कोई पुलिस वेरिफिकेशन नही होता बाहर से आए ऐसे लोगों की असामाजिक गतिविधियों में संलिप्तता रही है इसी तरह कैमोर प्लांट में आने वाली फ्लाई ऐश को भी हिमाचल प्रदेश के ठेकेदार द्वारा बल्कर के माध्यम से ट्रांसपोर्ट कराया जा रहा है जबकि स्थानीय लोगों को इसमें प्राथमिकता मिलनी चाहिए बाहर के बल्कर मालिकों द्वारा अधिक क्वांटिटी में आई फ्लाई ऐश को कटनी के पठरा क्षेत्र में खुले में फेक दिया जाता है खुले में फेंकी जा रही ये फ्लाई ऐश स्वांस से जाकर इंसान में कैंसर जैसे रोगों का कारण बनती है कंपनी इसके लिए जिम्मेदार है। विधायक श्री पाठक ने कहा जनहित में सवाल उठाने पर कंपनी अधिकारी गलत तथ्यों से शासन की गुमराह कर रहे हैं जबकि वास्तविकता कुछ और है । संजय पाठक ने सदन के पटल में तथ्यों को प्रस्तुत कर इसके जवाब में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने विधानसभा में माना कि प्लांट में 70 प्रतिशत से अधिक स्थानीय श्रमिकों को सुनिश्चित किया जाएगा स्थानीय विधायक के रूप में आपके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कंपनी के अधिकारी चर्चा कर इन सभी विषयों के साथ अन्य जनहित के विषयों का हल निकालेगे।