मां बिरासिनी सेवा समिति ने बैठक में अहम मुद्दों पर की चर्चा

शुभम तिवारी बिरसिंहपुर पाली। नवरात्र पर्व को हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय वातावरण में मनाए जाने के लिए ैजिला के
बिरसिंहपुर पाली में स्थित सिंधी धर्मशाला में मां बिरासिनी सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया
गया, जिसमे सभी ने निर्णय लेते हुए तय किया कि चैत्र नवरात्र का महापर्व पूरे श्रद्धा भावना के साथ व्यवस्थित
तरीके से मनाया जाए। मां बिरासिनी सेवा समिति के तरफ से पूरे नौ दिन तक विशाल भंडारे का आयोजन दिन में 11
बजे से शाम 4 बजे तक मंदिर प्रांगण के किनारे सब्जी मंडी में कराया जायेगा, साथ ही पूरे नौ दिन तक सेवा समिति
के तरफ से माता बिरासिनी के दर्शन हेतु बुजुर्गो और विकलांग दर्शनार्थियों के लिए ई रिक्शा की नि:शुल्क व्यवस्था
कराई गई है। समिति ने तय किया है कि इस बार से विसर्जन के दिन भव्य और आकर्षक झांकियो का जुलूस समिति
द्वारा पृथक से जावरा जुलूस के साथ निकाला जाएगा, पूरे शहर का भ्रमण जवारा जुलूस के साथ करने के बाद संपन्न
होगा। वही दर्शनार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था अलग-अलग स्थानों में मां बिरासिनी सेवा समिति द्वारा कराई
जाएगी।
वाहन पार्किंग की व्यवस्था का कार्य भी सेवा समिति के द्वारा प्रशासन का सहयोग लेकर किया जाएगा। जवारा
विसर्जन जुलूस में नगर की भव्यता बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक सहयोग होंगे वह सेवा समिति के सेवादार
सेवा भावना से करेंगे। पूरे नवरात्र पर्व के दौरान दर्शनार्थियों के जूते चप्पल के रखने की व्यवस्था भी सेवा समिति
द्वारा नि:शुल्क रूप से मंदिर प्रांगण में कराई जाएगी। मंदिर प्रांगण में किसी भी दर्शनार्थी को कोई समस्या न हो इस
पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि मां बिरासिनी सेवा समिति की यह पहली बैठक आयोजित की
गई थी जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय सभी के विचारों को सुनकर लिया गया।
बैठक में खास बात यह रही कि जवारा बिसर्जन के दिन पूरे जवारा कलश विसर्जन जुलूस में शामिल हो जिसके लिए
अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर के प्रकाश पालीवाल, के. के. मिश्रा,
संजीव खंडेलवाल, केशरीनाथ अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राशिद हुसैन, मामू बहादुर सिंह, राजकुमार
अग्रवाल, विमल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, केशव उपाध्याय, मोंटू जैन, केशव जयसवाल, चंदू पाटिल, पुरुषोत्तम
गुप्ता, प्रेम गुप्ता, शक्ति सिंह वेश, राम लालवानी, अनिल, संजय लालवानी सहित सभी सम्मानित सेवा समिति के
सदस्य मौजूद रहे।