आखिरकार कार्यमुक्त हुए मदन,मारपाची बने नए डीपीसी
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक डॉक्टर मदन त्रिपाठी को मूल पद पर वापस भेजने का आदेश जारी किया है हालांकि उनके आदेश का पत्र आज दोपहर बाद डीपीसी सहित जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचा और वहां की फाइलों से निकलकर सोशल मीडिया में सामने आया, पत्र सामने आने के बाद यह जानकारी भी आई की भले ही यह पत्र आज सोशल मीडिया में कार्यालय की फाइलों से निकलकर बाहर आया है लेकिन यह पत्र आज नहीं बल्कि 3 दिन पूर्व 3 मार्च को ही कलेक्टर द्वारा जारी कर दिया गया था, कलेक्टर ने अपने आदेश में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला और लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के आदेश का हवाला दिया है और उन्होंने आगामी आदेश तक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री मारपाची को डीपीसी की कुर्सी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।