मदन त्रिपाठी/मुन्ना भइया कर रहे करोडो का आनलाइन भुगतान मेडिकल अवकाश में होने के बावजूद कर रहे करोडो का आनलाइन भुगतान..!

शहडोल। माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन समाप्त कर पद से हटाए गए डी.पी.सी. मदन त्रिपाठी मुन्ना भइया का अफिस प्रेम इन दिनों चरम पर है। सूत्रों की माने तो 25 फरवरी शनिवार अवकाश के दिन- रात भर अफिस संचालित रहा आज 28 फरवरी रविवार अवकाश में भी कुछ समय आफिस चला लेकिन फिर सारी फाइले गाडी में डाल कर मदन त्रिपाठी मुन्ना भइया ले गए..!! दरअसल कोतमा विधायक बनने के चक्कर में मुन्ना भइया को समय नहीं मिला एवं करोडो रूपयो का कमीशन फस गया। अधिकारियों द्वारा चुनाव करने की दी गई छूट का इतना बड़ा नुकसान होगा किसी अधिकारी की समझा में नहीं आया। अब बिल भुगतान कर इसे हजम करना आवश्यक है.!! क्योंकि मुन्ना भइया को चुनाव फंड भी जुटाना है. इसलिए मेडिकल अवकाश में होने के बावजूद मुन्ना भइया विलो का आनलाइन भुगतान करने में व्यस्त हैं। सूत्रों की माने तो इन दो दिनों में अधिकारियों की मिली भगत से बैकडेट मे धड़ाधड़ फइले तैयार कर अधिकारियों के हस्ताक्षर करा कर करोडो का भुगतान किया गया एवं किया जा रहा है..!! ज्ञात हो कि कलेक्टर शहडोल द्वारा 2018 में ही डी.पी.सी. को शिक्षा विभाग के लिए कार्यमुक्त किया जा चुका है ये न्यायालीन स्थगन पर कार्य कर रहे थे 24 फरवरी को न्यायालीन स्थगन हटते ही अब ये पद पर पदस्थ ही नही है, इसलिए नियमानुसार इन्हें अब किसी भी फाइल में हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं है। 24 फरवरी
के बाद का वित्तीय कार्य या भुगतान शासकीय राशि के गबन की श्रेणी में आएगा एवं इसके लिए जिले के कई जिम्मेदार अधिकारियों को भी जबाव देना पड़ेगा। कयास ये लगाया जा रहा है कि डी. एम. एफ. मद के स्कूलों को फर्नीचर सप्लाई के लगभग 5 करोड, स्कूलों की स्पोर्टस मामग्री के लगभग 2 करोड, स्कूलों को भेजी गई स्प्रे मशीन के लगभग 3 करोड आदि कई करोड रूपयो के बडे भुगतान चुनाव लड़ने के चक्कर में फंसे है जिनका भुगतान अधिकारियों की मिली भगत से रातो रात किया जा रहा है। यदि प्रशासन द्वारा इनके बैंक खाते में तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो करोडो रूपयो के गबन का नया प्रकरण बनेगा जिसमे इनके साथ कई और भी नपेंगे। भुगतान आलाइन होगा, इसे छुपाया नहीं जा सकेगा। कमीशन की मलाई के चक्कर में गला फसे, ऐसा कार्य करने से अधिकारियों को बचने की जरूरत है, क्योंकि यदि गुन्ना भइया विधायक बन गए तो इसकी ब्याज सहित वापसी भी करनी पड़ सकती है.!!

Leave a Reply

Your email address will not be published.