स्वतंत्रता दिवस पर फारेस्टर प्लेग्राउंड में होगा मुख्य समारोह- कलेक्टर श्री मिश्रा समारोह की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक
स्वतंत्रता दिवस पर फारेस्टर प्लेग्राउंड में होगा मुख्य समारोह- कलेक्टर श्री मिश्रा
समारोह की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक
कटनी॥ आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नगर के फारेस्टर प्लेग्राउंड स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को मुख्य समारोह की तैयारी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्यक्रम के दौरान बारिश को देखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं कराएं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति आयोजन किया जाएगा लेकिन बारिश को देखते हुए चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ही आयोजन कराएं। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और उसके बाद राष्ट्रगान व ध्वज सलामी होगी। मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा और उसके बाद हर्ष फायर व मार्च पास्ट होगा। पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पर्व की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व स्मारकों में रोशनी करने के निर्देश प्रदान किए।बैठक में कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग विभागों को दायित्व सौंपे गए और समय पर सभी कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए। डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा, एएसपी मनोज केडिया सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।