वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री बनें मनोज

शहडोल। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल के अनुशंसा शहडोल संभाग के ऊर्जावान उद्यमी व वैश्य महासम्मेलन के फाउंडेर कार्यकर्ता मनोज गुप्ता को उनकी कार्यकुशलता को दृष्टिगत रखते हुए संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश मंत्री बनाया गया है। मनोज गुप्ता को नए दायित्व दिए जाने से निश्चित ही वैश्य महासम्मेलन संगठन को गति मिलेगी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश युवा इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज गुप्ता (मनोज टीवीएस) को उनकी सामाजिक संस्थाओं की संगठनात्मक क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए, वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता द्वारा उन्हें वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री के प्रतिष्ठित पद पर पदस्थ किया गया है। मनोज गुप्ता को उनके इस मनोनयन पर पदस्थ होने पर केसरवानी वैश्य महासभा मध्यप्रदेश की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। उनके मनोनयन पर ईष्ट मित्रों, परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए ईश्वर से कामना की।