कृष्ण जन्मोत्सव पर अमलाई दुर्गा मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता, विजेता को मिलेगा 2100 का इनाम
अनूपपुर। जिले के अमलाई में आज गुरुवार शाम 8 बजे से कृष्ण जन्माष्टमी की पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा मंदिर वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 के मध्य अमलाई चौक में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया है यह आयोजन वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद श्रीमती सुंदर बाई विश्कर्मा एवं साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले पार्षद पवन (चीनी) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 8 साल के बच्चे से लेकर 21 साल तक के उम्र के नौजवान भाग ले सकते हैं आयोजन में मटकी फोड़ने वाले(गोपाल) विजेता को दोनों पार्षदों की तरफ से ₹2100रूपये का नगद इनाम दिया जाएगा।दोनों पार्षदों ने क्षेत्र के समस्त लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दुर्गा मंदिर प्रांगड़ में उपस्थित होकर कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले आयोजन का आनंद उठाएं और कान्हा के संगीतमय धुन में अपने आप को पिरोकर आनंद ले। दोनों पार्षदों ने समस्त क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कान्हा के दरबार में पहुंचकर उत्साह बढ़ाने की कृपा करें।