मंदिर में गुम्बद निर्माण के लिए बैठक आयोजित

शहडोल। जिले के जैतपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम भटिया में प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर स्थापित है जहा माँ सिंहवाहिनी माता रानी विराजमान है। मंदिर की भव्यता एवं साज-सज्जा के लिए मंदिर में गुम्बद की अति आवश्यकता को देखते हुए, शनिवार को सुबह11 बजे ट्रस्ट कमेटी द्वारा एक बैठक एवं आमसभा आयोजित की गई जिसमे मंदिर गुम्बद निर्माण हेतु महाराष्ट्र से कारीगर को बुलाया गया था, बैठक में बहुत सारे केटलॉक देखने के बाद सर्वसम्मति से उक्त गुम्बद निर्माण के कार्य को पास किया गया है। जिसका कार्य 16 फरवरी से प्रारंभ होगा, जिसकी अनुमानित लागत 35 से 40 लाख के लगभग होगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में रामदीन सिंह ट्रस्ट कमेटी अध्य्क्ष, लाला, साहिबा, उषा कुमारी सिंह, रामभुवन तिवारी, के.के. सिंह, रामपाल सिंह, भोला प्रसाद गुप्ता, अवनीश सिंह, आरआई जैतपुर शंकर सिंह, पटवारी काशी प्रसाद मिश्रा, अरुण सिंह, सी.एल. गुप्ता, जितेंद्र सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद शुक्ला, रामसागर शुक्ला एडवोकेट, विनोद सिंह अध्य्क्ष, पवन तिवारी उपाध्यक्ष, कन्हैया लाल गुप्ता, लवलेश सिंह, रामकल्याण गुप्ता उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष रमाकांत तिवारी, हजारी प्रसाद शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, रामसुशील द्विवेदी, कैलाश द्विवेदी, बेटू तिवारी, रवि सिंह, संजू तिवारी, विजय सिंह, राजकुमार सिंह, उपसरपंच भटिया रामखेलावन प्रजापति सहित आमजन मानस मौजूद रहे।