नगर पालिका में नगर की जनता से मिलकर कर रही उनकी समस्याओं का समाधान

प्रत्येक नागरिक को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता -रविंदर कौर छाबड़ा
धनपुरी। नगर पालिका धनपुरी के अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा नगर पालिका कार्यालय में इन दिनों पूरे समय मौजूद रहकर आम नागरिकों की समस्याओं को न सिर्फ सुन रही है बल्कि उसका मौके पर निराकरण भी कर रही हैं नगरी निकाय चुनाव होने के बाद से नगर के अंदर विकास कार्यों को लेकर लोगों में एक उम्मीद दिख रही है और कहीं ना कहीं इसी उम्मीद पर इन दिनों नगर पालिका काम भी कर रही है नगर पालिका अध्यक्ष नगर के समस्त वार्ड से जो भी नागरिक कार्यालय पहुंच रहे हैं वह हमसे मुलाकात भी करती हैं और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनती हैं और फिर उसका समाधान करने का आश्वासन भी देती हैं और कई समस्याओं का निराकरण तो मौके पर ही कर दिया जाता है जिस तरह से नगरपालिका अध्यक्ष नागरिको की समस्याओं का समाधान कर रही है कहीं ना कहीं नगर की जनता में भी उनके प्रति एक विश्वास देखा जा रहा है 2012 में जब वह नगर पालिका धनपुरी के अध्यक्ष बनी थी अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने धनपुरी शहर के विकास कार्यों को लेकर जो काम किया था आज वह शहर में देखा जाता है यही कारण है कि 2022 के चुनाव में जब वह फिर नगर पालिका अध्यक्ष बनी तो लोगों में एक विश्वास फिर से देखने को मिलने लगा कार्यालय में जो भी नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं उन्हें किसी प्रकार से परेशान ना होना पड़े इसे देखते हुए उन्होंने नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों को इसे लेकर निर्देशित भी किया है कि जो भी नागरिक कार्यालय आते हैं प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करें और आज नगर पालिका में यह देखने को भी मिल रहा है नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं जिस तरह से नागरिकों से मिलती हैं अपने कार्यालय में उनकी बातों को सुनती है और फिर उसका समाधान करती है तो नागरिकों के चेहरों पर भी एक विश्वास देखने को मिलता है इतना ही नहीं दूर-दूर वार्ड से जो नागरिक आते हैं उन्हें परेशान ना होना पड़े इसे देखते हुए उन्होंने नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह वार्ड वार्ड में जाकर नागरिकों से मिलकर शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दें और जो भी पात्रता रखते हैं उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके इस पर तेजी से काम करें और कहीं ना कहीं वार्ड वार्ड में यह देखा भी जा रहा है सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं हितग्राहियों तक पहुंचे इस पर काम किया जा रहा है और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया भी जा रहा है।
नगर पालिका धनपुरी के अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा का कहना है कि वर्तमान समय में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं को चलाने का प्रमुख उद्देश्य चित्र बुराइयों को इसका लाभ मिल सके जो इसकी पात्रता रखते हो और इस पर नगर पालिका पूरा ध्यान दे रही है और जो भी पात्रता रखते हैं उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया भी जा रहा है उनका कहना है कि नगर के अंदर विकास कार्यों के साथ-साथ शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना भी प्राथमिकता में है और इस पर काम भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शहर विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी निरंतर शहर के अंदर आने वाले दिनों में विकास के काम किए जाएंगे जो भी प्रमुख समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाएगा लगातार वह नागरिकों से मिल रही है उनकी समस्याओं को भी सुन रही हैं और उसका समाधान करने का प्रयास भी कर रही हैं वर्तमान समय में विकास कार्यों को लेकर वार्ड वार्ड में रूपरेखा तैयार कर ली गई है आने वाले कुछ दिनों में विकास के काम भी शुरू हो जाएंगे उन्होंने कहा कि स्वच्छ धनपुरी स्वस्थ धनपुरी बनाने का सपना साकार किया जाएगा धनपुरी शहर को विकास कार्यों में आगे रखने के लिए पूरी परिषद काम करेगी प्रत्येक वार्ड में विकास के काम होंगे जो भी महत्वपूर्ण समस्याएं हैं समय रहते उसका समाधान किया जाएगा नागरिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर निरंतर ध्यान भी दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.