मंत्री ने दी विकास और निर्माण कार्य की सौगात

धनपुरी। विधायक निधि से अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मप्र सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मामलों के कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सेक्टर प्रभारी देवहरा रामनारायण उरमलिया के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर दो माँग की गई थी, जिसमें ग्राम पंचायत देवहरा के अमलाई, बसंतपुर, शनिचरी बाजार वार्ड नं 10 में सांस्कृतिक मंच हेतु 2.50 लाख रुपये की लागत से और ग्राम पंचायत डोंगरा टोला, सांगवा टोला पँहुच मार्ग पर सांगवा नाला पर आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृति 14.88 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि से स्वीकृति दे दी। भाजपा नेता रामनारायण उरमलिया के द्वारा बताया गया है कि यह समस्या बहुत पुरानी है और इस समस्या को लेकर ग्राम के निवासियों को निजात दिलाने में आखिकार विधायक कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने लिखित माँग पर अंतत: अपनी मोहर लगाते हुए विकास और निर्माण कार्य की सौगात दी।