फॉरेस्टर प्ले ग्राउण्ड खेल मैदान में कराये जानें वाले उन्नयन कार्य का विधायक एवं कलेक्टर नें विभागीय अधिकारियों के साथ किया सामूहिक निरीक्षण
फॉरेस्टर प्ले ग्राउण्ड खेल मैदान में कराये जानें वाले उन्नयन कार्य का विधायक एवं कलेक्टर नें विभागीय अधिकारियों के साथ किया सामूहिक निरीक्षण
कटनी॥ फॉरेस्टर प्ले ग्राउण्ड में कराये जाने वाले उन्नयन कार्य एवं चौपाटी परिसर में कराये जाने वाले विकास कार्या का रविवार दोपहर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल एवं जिला कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा खेल विभाग, नगर निगम, पुलिस कार्पोरेशन तथा मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास के अधिकारियों के साथ सामूहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक संदीप जायसवाल एवं कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मैदान में कराये जानें वाले उन्नयन कार्यों की ड्राइंग डिजाइन भी देखी और उपस्थित अधिकारियों से कराये जानें वाले विकास कार्या के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली। विधायक द्वारा डी.एम.एफ मद से राशि स्वीकृत राशि की जानकारी प्रदान कर भविष्य मे आयोजित होनें वाली रणजी ट्राफी एवं अन्य बडे मैचों को दृष्टिगत रखते हुए गैलरी को 60 फीट की रखनें व पार्किंग स्थल को बडा रखनें की बात कही। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बैडमिंटन कोर्ट की जानकारी लेकर ओपन जिम को हॉल के अंदर करने तथा मेंबरशिप प्रदान करने एवं मेंटिनेंस व्यय हेतु 2-3 दुकानें निकलवानें के निर्देश दिए। खेल आयोजनों के दौरान महिला एवं पुरूष खिलाडियों के रात्रि विश्राम की अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था कराने के निर्देश भी कलेक्टर अवि प्रसाद नें उपस्थित अधिकारियों को दिए। मैदान के निरीक्षण के दौरान खेल अधिकारी विजय भार ने बताया कि ग्राउण्ड की 3.36 हैक्टेयर भूमि मे बाउंण्ड्रीवाल, गेट, गैलरी, पिच सहित अन्य विकास कार्य कराया जाना है इनके टेंण्डर डायरेक्ट्रेट भेेजे जा चुके है। चौपाटी परिसर का निरीक्षण कर कराये जानें वाले विकास कार्य हेतु नगर निगम, पुलिस कार्पारेशन एवं म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास के अधिकारियों द्वारा तैयार की गई ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन कर चौपाटी के दुकानदारों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए। विभागीय अधिकारियों को आपस में मिलकर भूमि के स्वामित्व की जानकारी का विवरण दर्शाते हुए प्रोजेक्ट /नक्शा तैयार करनें के निर्दश दिए। इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।