बिरूहली और जगुआ के बीच टाईगर सफ़ारी बनाने की मांग को लेकर वन मंत्री विजय शाह को विधायक संजय पाठक ने सौंपा मांग पत्र
बिरूहली और जगुआ के बीच टाईगर सफ़ारी बनाने की मांग को लेकर वन मंत्री विजय शाह को विधायक संजय पाठक ने सौंपा मांग पत्र
कटनी । प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह से कटनी अल्प प्रवास के दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने खितौली वन परिक्षेत्र के ग्राम बिरूहली और जगुआ के बीच टाईगर सफ़ारी बनाने का मांग पत्र सौंपा। श्री पाठक ने मंत्री विजय शाह को जानकारी दी कि खितौली जोन के ग्राम बिरूहली और जगुआ के बीच ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में टाईगर सफ़ारी बनाए जाने को आपार संभावना है बाधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे हुए खितौली वन परिक्षेत्र का एरिया जोकि जंगल के प्राकृतिक विविधताओं से भरपूर इस क्षेत्र में ईको टूरिज्म सुविधाओं को विस्तार देकर टाइगर देखने के लिए सैलानियों को लुभाने की योजनाओं को बढ़ाया जा सकता है। जिसपर वन मंत्री विजय शाह ने प्राथमिकता से इस मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया । मप्र शासन जल्द ही टाइगर सफारी बनाने की योजना पर विचार कर रही है इसी दृष्टि से कटनी जिले के खितौली जोन के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र बाधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे होने एवं प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर यह स्थान ईको टूरिज्म के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति में टाईगर सफ़ारी टूरिज्म को विकसित करने की काफी संभावनाएं हैं। देश के मध्य भाग में स्थित होने के कारण इसे आसपास अन्य पर्यटन स्थलों से जोड़कर सर्किट के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। टाईगर सफ़ारी से यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही रोजगार और विकास की संभावनाओं में बढ़ोत्तरी होगी।