रामबाई के निधन पर शोक….

धनपुरी। नगरपालिका के पीछे पुरानी बस्ती में रहने वाले शर्मा परिवार में 95 वर्षीय रामबाई शर्मा की मौत शनिवार सुबह हो गई । वे लोको पायलट पुष्पेंद्र शर्मा व शहडोल मेडिकल कॉलेज में पदस्थ जितेंद्र शर्मा की नानी थी जिस पर धनपुरी नगरपालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी ,मुबारक मास्टर, बृजेश शुक्ला, इबरार खान, संतोष सिंह ,संतोष शर्मा, आलोक राय, कैलाश लालवानी, राकेश तिवारी आदि कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की । आपने अपने पीछे एक संयुक्त भरा पूरा परिवार छोड़ गई।